Cleanliness Is Service Campaign : चौधरी देवीलाल मेमोरियल कन्या पीजी कॉलेज महाविद्यालय सिवाह में छात्राओं द्वारा श्रमदान किया गया

0
270
Cleanliness Is Service Campaign
Cleanliness Is Service Campaign
Aaj Samaj (आज समाज), Cleanliness Is Service Campaign,पानीपत : चौधरी देवीलाल मेमोरियल कन्या पीजी कॉलेज महाविद्यालय सिवाह में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एन एस एस ईकाई के तत्वावधान छात्राओं द्वारा श्रमदान किया गया, जिसमें कॉलेज कैंपस की सफाई की गई तथा एनएसएस छात्राओं द्वारा पौधों रोपण किया गया और भविष्य में पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए छात्राओ को जागरूक किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधान देवेंद्र सिंह कादियान ने छात्रों के प्रयास की प्रशंसा की और संदेश दिया कि स्वच्छ भारत अभियान को देशभक्ति की भावना से जोड़कर देखना चाहिए महात्मा गांधी ने कभी स्वच्छता से समझौता नहीं किया, उन्होंने हमें आजादी दिलाई हमें स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के उनके सपने को जरूर साकार करना चाहिए। कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर सुमन लता ने स्वच्छता की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक साफ-सुथरे और स्वच्छ समाज में ही एक स्वस्थ दिमाग का विकास होता है और एक स्वस्थ दिमाग ही देश को विकास की और अग्रेसित करता है। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर पूनम कादियान ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए एक संदेश दिया “तोड़ो नाता दवाई से, नाता बनाओ स्वच्छता से। मन में रखो बस एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना।”समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ भी उपस्थित रहा।