• डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया गांव निजामपुर में आयोजित श्रमदान में लेंगे हिस्सा
  • श्रमदान गतिविधियां आयोजित कर गांवों में होगी सफाई
  • जिला परिषद सीईओ विवेक चौधरी ने जन प्रतिनिधियों व आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने का किया आह्वान
Aaj Samaj (आज समाज),Cleanliness Campaign,पानीपत : देशभर में एक साथ एक ही समय पर एक अक्टूबर को एक घंटा स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सभी गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर इस अभियान से जुड़कर सफाई अभियान को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर को एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान गतिविधियां सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया गांव निजामपुर में आयोजित श्रमदान अभियान में भाग लेंगे।

एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान गतिविधियां सुनिश्चित की जाएगी

मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने बताया कि जिला के ग्रामीण क्षेत्र में 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को खंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। खंड स्तर पर सभी लाइन विभागों से समन्वय कर 1 अक्टूबर को एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान गतिविधियां सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित सभी ग्राम पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी हेल्पर, आशा वर्कर, सीएससी होल्डर, ट्यूबवेल आपरेटर, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, डिपो होल्डर व सभी मनरेगा जोब कार्ड होल्डर को 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि गांवों में सड़क किनारे, तालाब, धार्मिक और पर्यटन स्थल, स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र, रेलवे ट्रैकों आदि क्षेत्रों में विशेष ध्यान देकर सफाई अभियान चलाया जाएगा। सिंगल यूज होने वाले प्लास्टिक से मुक्त कचरा कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।