रविदास जयंती पर सफाई अभियान का शुभारंभ : Cleanliness Campaign On Ravidas Jayanti

0
592
Cleanliness Campaign On Ravidas Jayanti
Cleanliness Campaign On Ravidas Jayanti

Cleanliness Campaign On Ravidas Jayanti

इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:
Cleanliness Campaign On Ravidas Jayanti : कुरुक्षेत्र के 419 गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए रोस्टर के तहत आज गुरु रविदास जयंती के अवसर पर कुरुक्षेत्र के 11 गांवों में हरियाणा के खेल और युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने महा सफाई अभियान का एक साथ शुभारंभ किया। इसके बाद नियमित रूप से गांवों में स्वच्छता अभियान को जारी रखा जाएगा।

गांव के पूर्णत: साफ होने तक रहेगा अभियान

Cleanliness Campaign On Ravidas Jayanti
Cleanliness Campaign On Ravidas Jayanti

यह स्वच्छता अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक गांव पूर्णत: स्वच्छ नहीं हो जाता है। कुरुक्षेत्र में 92 ग्राम सचिवों के साथ-साथ एसडीओ, जेई और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को भी गांवों की जिम्मेवारी सौंप दी गई है और इसका एक रोस्टर प्लान भी तैयार भी किया गया है। इस प्लान के अनुसार गांवों को स्वच्छ बनाने में गांवों के आम नागरिकों, गणमान्य लोगों, सीएम एनिमेंट पर्सन, जिला परिषद के पूर्व सदस्यों को भी साथ जोड़ा जाएगा।

घरों की तरह साफ रखें सार्वजनिक स्थल

मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घरों में सफाई रखते हैं। उसी प्रकार हमें उस स्थान को भी साफ रखने की आवश्यकता है जहां हम रहते हैं। सफाई अभियान से जहां एक और लोगों में जागरुकता आ रही है तो वही लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान को कारगर बताया । पंजाब चुनाव पर पूछे गए सवाल के जवाब में बोलते हुए मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पहले पंजाब हिमाचल उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुकाबले अव्वल था लेकिन अब पिछले काफी लंबे समय से पंजाब काफी पिछड़ गया है। अब आवश्यकता है कि पंजाब के इस पिछड़ेपन से ऊपर उठाया जाए।

Cleanliness Campaign On Ravidas Jayanti

Also Read : शराबी का 112 पर कॉल, बोला- चेक कर रहा था गाड़ी आएगी या नहीं : Drunk Drunken Calls On 112