Katkai Yogashala : कटकई योगशाला में चलाया स्वच्छता अभियान

0
229
कटकई योगशाला में चलाया स्वच्छता अभियान
कटकई योगशाला में चलाया स्वच्छता अभियान
  • योग साधकों ने अपने आस पास गंदगी न फैलाने की ली शपथ

Aaj Samaj (आज समाज),Katkai Yogashala,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा योग आयोग व आयुष मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आज कटकई योगशाला में”एक तारीख एक घंटा एक साथ” नामक स्वस्थता अभियान की शुरुआत की गई। कटकई योगशाला के प्रभारी व आयुष योग सहायक पवन कौशिक ने योगशाला में चारों तरफ बने ट्रैक की सफाई करते हुए इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि आज प्रातः 6:00 बजे से 7:00 तक 1 घंटे श्रमदान के लिए योगशाला में बने चारों तरफ ट्रैक, खुले मैदान, टीन सेड व अखाड़े की सभी योग साधकों ने मिलकर सफाई की तथा कूड़े के ढेर बनाकर उन्हें निश्चित जगह पर दबाया भी गया । कौशिक ने उपस्थित योग साधकों को सफाई के बारे में बताते हुए कहा की स्वच्छता में ही भगवान का निवास माना गया है । एक योगी ही सच्चा प्रकृति प्रेम माना जाता है जो साफ सफाई व शुद्घ वातावरण के लिए आमजन को प्रेरित भी करता है । हर व्यक्ति का यह दायित्व बनता है कि वह अपने आस-पास में गंदगी तथा कूड़े के ढेर नहीं लगाये, बल्कि उन्हें एक निश्चित जगह पर इकट्ठा करना चाहिए ।

जिससे की वातावरण में मच्छर व अन्य विशेले कीटाणु पैदा ना हो। |उन्होंने बताया कि गांधी जी का स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का जो स्वपन था उसी को साकार रूप देने के लिए आज हरियाणा योग आयोग व आयुष मंत्रालय ने मिलकर एक घंटा स्वच्छता ही सेवा है के नाम समर्पित किया है। जिसमें कटकई योगशाला के योग साधक व अनेक ग्राम वासियों ने एक घंटा श्रम दान कर इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया।

पवन कौशिक ने बताया कि हर नागरिक को नियमित रूप से सार्वजनिक जगह, पार्क, मंदिर व धर्मशालाओं की साफ सफाई करते रखना चाहिए जिससे स्वच्छ वातावरण बना रहेगा व शुद्ध वायु मिलने से हमारा शरीर भी निरोगी बनेगा। कौशिक ने बताया कि विगत 6 माह से निरंतर योगशाला में दो सत्रों में साधकों को योग, प्राणायाम व प्राकृतिक चिकित्सा व अनेक तरह की पद्धतियों का अभ्यास कराया जाता है। जहां जाकर ग्रामीण अपना स्वास्थ्य लाभ तो ले ही रहे हैं साथ में आध्यात्मिक व मानसिक विकास भी कर रहे है।

इस अवसर पर सचिन, केशव, दीपक, मोहन सिंह, प्रवीण यादव राम सिंह, करतार सिंह व दीपक यादव सहित अनेक योग साधक व ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े  : Thyroid Control Tips : इन घरेलू उपाय से कंट्रोल होगा थायराइड, कम पड़ेगी दवा की जरुरत

यह भी पढ़े  : Know Health Tips After Becoming Mother : मां बनने के बाद 40 दिन तक जरूर बरतें ये सावधानियां, जल्द होगी रिकवरी

Connect With Us: Twitter Facebook