राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पथरवा में चलाया सफाई अभियान

0
314
Cleanliness campaign launched in Government Senior Secondary School Patharwa

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पथरवा में मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रधान उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर के दिशा निर्देशानुसार 10 नवंबर गुरुवार को संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत एक दिन का सफाई अभियान चलाया गया । मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के काउंसलर राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि माननीय उपायुक्त महोदय डॉक्टर जयकृष्ण आभीर के आदेश अनुसार जिले को सुंदर बनाने के लिए संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत अपना योगदान दें।

बच्चों ने श्रमदान करके योगदान दिया

इस अभियान के तहत मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल एवं रेडक्रास के वॉलंटियर्स ने विद्यालय में बढ़-चढ़कर के सफाई अभियान में योगदान दिया। उन्होंने बताया कि उपायुक्त महोदय के सपनों को साकार करने के लिए अभियान में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि अपने गांव अपने जिले को सुंदर बनाने में योगदान दें, ताकि किसी प्रकार की बीमारी ना फैले जहां पर अधिक गंदगी होगी वहां डेंगू का प्रकोप अधिक होगा। इस अभियान में विद्यालय के छात्र-छात्राओं व समस्त स्टाफ ने भाग लिया। इस सफाई अभियान के तहत विद्यालय में ट्रैक्टर की सहायता से बच्चों ने श्रमदान करके योगदान दिया।

इसी कड़ी में पानी की टंकी की सफाई, पेड़-पौधों की देखरेख कर पानी डाला गया ताकि हरे-भरे पेड़-पौधे की वजह से विद्यालय का भवन सुंदर बना रहे । इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य उमेद सिंह ने सभी स्टाफ सदस्यों व छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उपायुक्त महोदय के अभियान में अधिक से अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर प्रवक्ता राजपाल यादव, प्रवक्ता सुनील शर्मा, प्रवक्ता ओमवीर सिंह, राजेश कुमार वर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, डीपी वेद प्रकाश, बाबू जवार लाल, कंप्यूटर टीचर सुमेर सिंह, आनंद कुमार, रमेश कुमार आदि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया।

ये भी पढ़ें : मीरा चली सतगुरु के धाम यात्रा को यमुनानगर में होगा भव्य स्वागत

Connect With Us: Twitter Facebook