Cleanliness Campaign In Ward 8 जन्मदिन व सालगिरह के अवसर पर गली, चौक व सड़क को सुंदर बनाए

0
641
Cleanliness Campaign In Ward 8

Cleanliness Campaign In Ward 8

स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर वार्ड आठ में चलाया स्वच्छता अभियान, मेयर ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहर को अव्वल रैंकिंग दिलवाने के लिए सोमवार को मेयर मदन चौहान ने झाडू लगाकर वार्ड नंबर आठ में नेहरू पार्क के पास से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। इस दौरान मेयर चौहान के साथ नगर निगम ब्रांड एम्बेसडर प्रिया अरोड़ा, वार्ड पार्षद विनोद मरवाह, हरियाणा नवयुवक कला संगम के टीम लीडर मीनू, कोर्डिनेटर शशी गुप्ता व अन्य ने झाडू लगाकर क्षेत्र की सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा नगर निगम की टीम ने शहरवासियों को पंपलेट व पोस्टर देकर स्वच्छ सर्वेक्षण में सहयोग करने के प्रति जागरूक किया।

Cleanliness Campaign In Ward 8

मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में बेहतर रैंकिंग दिलवाना नगर निगम के साथ साथ हर नागरिक की भी जिम्मेदारी है। सभी वार्ड के पार्षदों को अपने वार्ड में आम जनता का सहयोग स्वच्छता अभियान चलाना चाहिए ताकि इसे एक जन आंदोलन का रूप दिया जा सके। शहरवासी अपने जन्मदिन व सालगिरह के अवसर पर कोई चौक, सड़क, गली व मोहल्ले को गोद लेकर उसे साफ व सुंदर बनाए।

Cleanliness Campaign In Ward 8

उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम चौक, चौराहों अस्पताल, पार्कों, होटल, धार्मिक संस्थानों में जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में योगदान देने के लिए निरंतर लोगों को जागरूक कर रही है और हर वार्ड में नियमित सफाई कर शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान दे रही है। उन्होंने सफाई अभियान में तेजी लाने के लिए चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल नैन को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन ने शहरवासियों से अपील की कि वे पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें, घर से थैले लेकर ही बाजार में शॉपिंग के लिए जाए। नगर निगम की गाड़ियों को सूखा, गीला और वेस्ट अलग अलग करके दे, किचन वेस्ट से खाद बनाए और रिड्यूस, रिसाइकल, रीयूज की पॉलिसी को अपनाकर अपने शहर को साफ और सुंदर बनाने में योगदान दे। मौके पर सोनू, कृष्ण, रोजी, कविता, आदि उपस्थित रहे।

शहर को सुंदर बनाने को शहरवासी दे सकते है सुझाव Cleanliness Campaign In Ward 8

सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहर को अव्वल बनाने के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप, आशा वर्कर, सीएससी संचालक, धार्मिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों, सफाई कर्मचारी, सामाजिक संस्थाओं, होटल, ढाबों, आरडब्लूए, मार्किट कमेटियों के प्रधान का सहयोग लिया जाएगा। अपने शहर को साफ सुंदर बनाने के लिए किसी भी विद्यार्थी व शहरवासी के पास कोई सुझाव है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है। बेहतर सहयोग देने वाले लोगों नगर निगम द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Cleanliness Campaign In Ward 8

Also Read : एसिडिटी की शिकायत दूर करने के लिए खाएं किशमिश Remove Acidity Complaint Raisins

Connect With Us : Twitter Facebook