Aaj Samaj (आज समाज),Cleanliness Campaign, पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल जीटी रोड पानीपत में ऋषि दयानंद की 200वीं जयंती पर सफाई अभियान चलाया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य ने की। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वेदों में स्वच्छता से पवित्रता आती है लिखा गया है और पवित्रता में प्रभु निवास करते हैं यही कारण है कि वेदों में स्वच्छता व पवित्रता को सर्वोपरि माना गया है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय की हिंदुस्तान एवं स्काउट गाइड की टुकड़ी ने समय-समय पर हमारे भी आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान राधा कृष्ण आर्य के दिशा निर्देश से समय-समय पर सफाई अभियान चलाया है। हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड की टुकड़ी इस कार्य को अपने विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में भी सफाई अभियान करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि सफाई से ही मन पवित्र होता है और जहां मन पवित्र होता है वहीं पर देवताओं का वास होता है। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के इंचार्ज जगदीश चहल ने सभी का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड ऋषि दयानंद की 200वीं जयंती पर हर रोज सफाई अभियान चलाएगी।