राज चौधरी, पठानकोट :

Vidya Education Society : विद्या एजुकेशन सोसाइटी ने प्रधान विजय पासी की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 31 में नगर निगम पठानकोट के सहयोग से सफाई अभियान चलाया। इस सफाई अभियान के दौरान नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विक्रम और सुपरवाइजर अनिल के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने वार्ड की गलियों की सफाई की और एकत्र कूड़े को उठाया गया। सोसायटी के प्रधान विजय पासी ने बताया कि आज नगर निगम के सहयोग से स्वच्छ भारत मुहिम के तहत वार्ड नंबर 31 में सफाई अभियान चलाया गया ।

सफाई अभियान में सहयोग (Vidya Education Society)

इस दौरान वार्ड की गलियों की सफाई करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को खुले में कूड़ा न फेंकने के लिए भी प्रेरित किया गया उन्होंने कहा कि खुले में कूड़ा फेंकने से कई प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए वार्ड वासी खुले में कूड़ा फेंक कर बीमारियों का खतरा न बढ़ाएं अंत में उन्होंने सफाई अभियान में सहयोग करने पर नगर निगम पठानकोट के सफाई सेवकों का धन्यवाद किया। इस मौके पर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विक्रम, सुपरवाइजर अनिल, डॉ विनय जमवाल आदि उपस्थित थे।

Also Read :International Foundation Women’s Wing Meeting : गुरमीत बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतर्राष्ट्रीय फाऊडेंशन के प्रचार सचिव नियुक्त

Connect Us : FaceBook Twitter