- शहरों में एक सप्ताह चलेगा सघन स्वच्छता अभियान
- सभी अधिकारी व कर्मचारी फील्ड में उतरेंगे : उपायुक्त
Aaj Samaj (आज समाज), Cleanliness Campaign, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जिला महेंद्रगढ़ के सभी शहरों में अगले एक सप्ताह तक सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी शहरों का कूड़ा डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचे। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने वीरवार रात अधिकारियों की बैठक में दिए। इससे पहले रात 9:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तथा तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर दिशा-निर्देश जारी किए।
दो घंटे तक सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों की बैठक में उपायुक्त ने सख्त लहजे में नगर परिषद में नगर पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह बाद शहरों के किसी भी स्थान, मोहल्ले, गलियों व सड़कों पर कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए। इसके लिए सभी पार्षदों तथा आम नागरिकों का सहयोग लेते हुए जोरदार तरीके से अभियान चलाया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि नगर पालिका तथा नगर परिषद में पहले से ही मौजूद संसाधनों का प्रयोग करते हुए यह अभियान चलाया जाए। इसके बाद औचक निरीक्षण किया जाएगा। अगर कहीं भी काम में कोताही बरती गई तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारियों को फील्ड में उतारा जाए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त व डीएमसी वैशाली सिंह (आईएएस), एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार तथा नगराधीश डॉ. मंगल सैन के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा को लेकर लिया फीडबैक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा को लेकर भी उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) से वीरवार को हुए इस कार्यक्रम के बारे में फीडबैक लिया। इसके साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम को और बेहतर करने के लिए सुझाव भी मांगे।
इस पर डीसी ने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। हर जगह पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ लोगों का पंजीकरण करने के लिए भी डेस्क स्थापित किए गए थे। लोगों के रिस्पांस को देखते हुए अब मुख्य गेट पर एक अलग से हेल्प डेस्क भी लगाया जाएगा।
जन संवाद में आने वाली शिकायतों की लगातार हो रही समीक्षा
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा तथा इससे पहले मंत्रियों, सांसद तथा विधायकों द्वारा किए गए जन संवाद कार्यक्रमों में आई शिकायतों के संबंध में उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में जन संवाद कार्यक्रमों में प्राप्त हुई सभी शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा की जाती है।
डीसी ने कहा कि इसी प्रकार अब विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान आने वाली सभी शिकायतों को सरकार के निर्देश अनुसार जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।
स्वयं सहायता समूहों के लिए जिला मुख्यालय पर लगाया जाएगा सांझ बाजार
मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार जिला महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय पर महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को उचित प्लेटफार्म देने के लिए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए।
डीसी ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक तौर पर स्वावलंबी बनाने के लिए हरियाणा सरकार की जिला मुख्यालय पर सांझा बाजार लगाए जाने की योजना है। ऐसे में अधिकारी शहर में कोई मुख्य स्थान निर्धारित करके सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सूचित किया जाए। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। जिला की महिलाओं को इससे सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी अच्छी गुणवत्ता की चीजें कम दाम पर उपलब्ध होगी। इस योजना को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाया जाए।
Connect With Us: Twitter Facebook