Cleanliness Campaign : गांधीगिरी के तहत दुकानों के आगे गंदगी फैलाने वाले 11 दुकानदारों को सफाई टीम ने दी चॉकलेट

0
167
11 दुकानदारों को सफाई टीम ने दी चॉकलेट
11 दुकानदारों को सफाई टीम ने दी चॉकलेट

Aaj Samaj (आज समाज), Cleanliness Campaign, करनाल, 7 नवम्बर(प्रवीण वालिया):
निगमायुक्त अभिषेक मीणा के निर्देश पर शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए नगर निगम लगातार काम कर रहा है। इसके लिए निगम की टीम शहरवासियों, विशेषकर वाणिज्यिक क्षेत्रों में दुकानदारों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

अपील-दुकानदार सडक़ों पर न फैलाएं कचरा, ग्राहक लिटरबिन का करें प्रयोग

इसी कड़ी में शहर के जोन नम्बर 4 के कुंजपुरा रोड मार्किट के 11 दुकानदारों को, अपने परिसर के आगे कूड़ा फैलाने के चलते गांधीगिरी के तहत उन्हें चॉकलेट देकर जागरूक किया गया। यह जानकारी उप निगमायुक्त अरूण भार्गव ने दी। उप निगमायुक्त ने बताया कि जोन 4 में मार्किट एरिया का पिछले कुछ दिनो से निरंतर सर्वे किया जा रहा था, जिसके तहत दुकानदारों द्वारा अपने परिसर के आगे साफ-सफाई रखी जा रही है या नहीं, को देखा गया। सर्वे में 11 दुकानें चिन्हित की गई, जिन्हें त्यौहारी सीजन के चलते चॉकलेट देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि त्यौहारी सीजन के चलते नगर निगम शहर को स्वच्छ व साफ-सुंदर बनाए रखने के लिए कृत संकल्प है। इसके लिए सफाई कर्मियों को मार्किट क्षेत्रों की विशेष तौर पर साफ-सफाई करने को कहा गया है।

उन्होंने सभी दुकानदारों से पुन: अपील की है कि वह दुकानों से निकलने वाला कूड़ा-कर्कट अपने डस्टबिन में रखें और उसे कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहनों में ही डालें। उन्हें इस बारे भी जागरूक किया गया कि मार्किट क्षेत्र में जो लिटर बिन रखे गए हैं, वह केवल ग्राहकों व राहगिरों के लिए हैं, ताकि वह अपना कूड़ा इधर-उधर गिराने के बजाए इनमें डाल सकें। सिंगल यूज प्लास्टिक के किए 4 चालान- उप निगमायुक्त ने बताया कि सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह के नेतृत्व में गई टीम ने बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक को भी चैक किया।

इस दौरान 4 दुकानदारों के पास सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित वस्तुएं पाई गई, जिसके चलते प्रत्येक दुकानदार का 500-500 रूपये का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि एनजीटी के निर्देशानुसार करनाल शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी करने पर पूर्णत: बैन लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह के अभियान नगर निगम द्वारा निरंतर चलाए जाएंगें, ताकि अपना शहर स्वच्छ व सुंदर बना रहे।आज के अभियान में सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह, सुपरवाईजर तेजपाल तथा मोटीवेटर महेन्द्र व कुलदीप मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 7 November 2023 : 7 नवंबर 2023 को इन राशि वालों को होगा लाभ, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत