- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-
- प्रतिदिन साफ करना चाहिए घर के आसपास का कचरा : वंदना यादव
Aaj Samaj (आज समाज), Cleanliness Campaign, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत वन स्टॉप सेंटर की ओर से आज नारनौल के मोहल्ला चांदूवाड़ा में स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई की।
इस मौके पर वन स्टॉप सेंटर प्रशासक वंदना यादव ने उपस्थित लोगों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर साफ सफाई की तथा लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि अपने आसपास जो भी कचरा रहता है उसे हमें प्रतिदिन साफ करना चाहिए। अगर हम अपने आसपास के क्षेत्र की प्रतिदिन सफाई करेंगे तो हमारे आसपास कचरा एकत्रित ही नहीं होगा, अगर कचरा एकत्रित नहीं होगा तो बीमारियां फैलने की संभावना भी बहुत कम होगी।
उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि हमें कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि हमारा पड़ोसी अपने आसपास का कचरा नहीं उठा रहे तो हम भी नहीं उठाएंगे। हमें प्रतिदिन कचरा उठाना चाहिए इससे पड़ोसी भी प्रेरित होकर एक दिन अपने आसपास का कचरा उठाएगा। जब देश का हर एक व्यक्ति अपने आसपास की सफाई करने की जिम्मेवारी लेगा तभी एक दिन स्वच्छ भारत बनेगा।
इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर से आईटी प्रोफेशनल भावना शर्मा, रेनू, भूपेंद्र, पुलिस कांस्टेबल संजू यादव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अन्य मोहल्लावासी मौजूद थे।
यह भी पढ़े : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री
Connect With Us: Twitter Facebook