समालखा : स्वच्छता बने जन आंदोलन,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

0
518

अशोक शर्मा, समालखा :
स्वच्छता व्यक्तिगत रूप व सामुहिक रूप से हमारे जीवन का हिस्सा बने। स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया जाए। ये शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने सेक्टर12 स्तिथ सरदार उधमसिंह पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कहे। विदित रहे भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन का पखवाड़ा भी मना रही है। इसी उप्लक्ष। में स्वच्छता अभियान चलाया गया। डॉ अर्चना ने कहा महात्मा गांधी ने कहा था सफाई भगवान का दूसरा रूप है। आज प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता अभियान के रूप में बापू के स्वप्न को पूरा कर रहे है। कार्यक्रम में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी गयी।
जिला अध्यक्ष ने सभी को हाथ उठवाकर स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर डॉ अनिल गुप्ता,डॉ जीसी गुप्ता,गजेंद्र सलुजा, मेघराज गुप्ता,अनिल बंसल,कपिल सिंगला, हरिराम मच्छरौली,राजेन्द्र शर्मा,नरेश गुप्ता,रत्न मित्तल,सरदार सगु आदि मौजूद रहे।