इशिका ठाकुर,करनाल:
नगर पालिका सफाई कर्मचारी पिछली 19 अक्टूबर से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं तथा नगर निगम कार्यालय के सामने सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं । सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। इनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल

Cleaning workers strike

गत दिनों प्रशासन द्वारा सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर सफाई व्यवस्था शुरू की गई थी जिसका विरोध हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने किया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने हड़ताली कर्मचारियों पर मुकदमे दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया था।

Cleaning workers strike

आज हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने जिला सचिवालय के मुख्य द्वार के बाहर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों ने जिला पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि जिन कर्मचारियों को पुलिस प्रशासन ने जेल में बंद किया है उनके 24 वाहन लापता है। उनका आरोप है कि उनके इन वाहनों को मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने गायब किया है।हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने सीधे तौर पर जिला पुलिस प्रशासन पर वाहन चोरी का आरोप लगाया है उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनके वाहनों को उन्हें वापस नहीं दिया गया तो वह जिला सचिवालय तथा संबंधित पुलिस थाने का घेराव करेंगे। हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनके लापता वाहन उन्हें नहीं मिले तो इसका खामियाजा जिला पुलिस प्रशासन को भुगतना होगा और इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा

ये भी पढ़ें :नशा परिवार का भविष्य बर्बाद : डॉ. हरप्रीत सिंह

ये भी पढ़ें : ध्यान से करें वोट पोल नहीं तो हो सकती है कैंसिल : एसडीएम

ये भी पढ़ें :रक्त दान का एक अनूठा आयोजन जिसमें सभी रक्त दाता केवल महिलाएँ व लड़कियाँ थी

Connect With Us: Twitter Facebook