कैथल। (मनोज वर्मा) एसडीएम डॉ. संजय कुमार ने बताया कि शहर में नगर परिषद द्वारा शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है, जिसके तहत शहर के नालों की सफाई की जा रही है। परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नाले व अन्य जगहों पर सफाई करने के बाद कूड़ा उठान का कार्य जल्द किया जाए ताकि कूड़ा-कचरा इधर-उधर नहीं फैले। एसडीएम ने बताया कि शहर के जिन स्थानों पर कूड़ा कर्कट है उसे तुरंत उठाया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्ट्रीट लाईटों को दुरुस्त किया जा रहा है।
अब तक अम्बाला व करनाल रोड की स्ट्रीट लाईटों को ठीक किया जा चुका है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कूड़ा उठान के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं ताकि साफ-सफाई की व्यवस्था निरंतर बरकरार रह सके। उन्होंने आम जन से भी आह्वद्दान किया कि अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखें। इधर-उधर कूड़ा नहीं डालें। कूड़ा लेने के लिए आने वाले सफाई वाहनों में ही कूड़ा डालें। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर रोहिल्ला खुद क्षेत्रों में जाकर किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बता दें कि गत दिवस जिला कष्टद्द निवारण समिति की बैठक में भी यह मुद्दा स्थानीय निवासी सतीश सेठ व अन्य शहर के बाशिदों ने उठाया था, जिस पर एसीएस पीके दास तथा उपायुक्त प्रदीप दहिया ने इस पर संज्ञान लेने हुए तुरंत साफ-सफाई की व्यवस्था व स्ट्रीट लाईटों को ठीक करने के निर्देश दिए थे।