Cleaning hacks : इन हैक्स से रखिये अपने घर को साफ सुथरा

0
286
Cleaning hacks

Cleaning hacks : घर की क्लीनिंग करना एक ऐसा टास्क है, जिसे लगभग रोज ही किया जाता है। आज के समय में घर की सफाई के लिए मॉप का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक तरह का स्टैंडिंग पोंछा होता है, जिसकी मदद से आप खड़े-खड़े ही अपने घर की क्लीनिंग कर सकते हैं।

यकीनन मॉप का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार है। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर बार सिर्फ फर्श की क्लीनिंग के लिए मॉप का इस्तेमाल किया जाए या फिर हर बार केवल एक ही तरह से फर्श पर मॉप से क्लीनिंग की जाए। आपको शायद पता ना हो, लेकिन मॉपिंग से जुड़े ऐसे कई हैक होते हैं, जो आपके काम को काफी आसान बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मॉपिंग से जुड़े कुछ ऐसे ही अमेजिंग हैक्स के बारे में बता रहे हैं-

एलईडी लाइट युक्त मॉप को करें यूज

कई बार हम अपने फर्श को साफ करते हैं, लेकिन फिर भी वह गंदा ही रह जाता है। अक्सर हमें इसके बारे में पता ही नहीं होता। हो सकता है कि आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता हो। ऐसे में आप इस हैक को अपनाएं। अब आप एक फ़्लोर मोप्स बिल्ट-इन एलईडी लाइट्स में इनवेस्ट करें। आप मॉपिंग करते समय इस लाइट को ऑन कर सकती हैं। ऐसा करने से आप अधिक बेहतर तरीके से अपने घर की क्लीनिंग कर पाएंगी।

मॉपिंग के लिए बनाएं सॉल्यूशन

जब आप अपने फर्श की क्लीनिंग कर रही हैं तो सिर्फ पानी की मदद से मॉपिंग करने से आपको उतने अच्छे रिजल्ट नहीं मिलते हैं। इसलिए आप खुद घर पर ही क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाएं। इससे आप अपने घर को केमिकल फ्री तरीके से क्लीन कर पाएंगी। क्लीनर बनाने के लिए एक गैलन गर्म पानी में आधा कप विनेगर डालें। साथ ही, आप इसमें अपनी पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे भी मिक्स कर सकती हैं। इससे कुछ ही वक्त आपका घर ना सिर्फ साफ होगा, बल्कि वह महकने भी लगेगा।

मॉप को स्टोर करने का हैक

मॉप के जरिए आप भले ही एक बेहतरीन तरीके से क्लीनिंग कर पाते हैं, लेकिन उसे स्टोर करना यकीनन उतना आसान नहीं होता है। अक्सर हमारा पैर उसमें आ जाता है और गिरने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं, अगर इसे इधर-उधर रखा जाता है तो घर मैसी लगता है। ऐसे में आप इस हैक की मदद लें। आपको बस इतना करना है कि आप ज़िप टाई लें और उसमें अपने मॉप को रखें। फिर उसे मोड़कर एक होल बनाएं। अब आप इसे बेहद आसानी से कहीं पर हैंग कर सकती हैं।

फ्लोर को ध्यान में रखकर करें मॉपिंग

जब आप अपने फर्श को क्लीन करने के लिए मॉप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको फर्श को भी ध्यान में रखना चाहिए। मसलन, अगर आप लकड़ी के फर्श पर मॉप को यूज कर रहे हैं तो ऐसे में ब्लैक टी वाटर से मॉपिंग करें। ब्लैक टी लकड़ी के फर्श के लिए एक अद्भुत क्लीनर की तरह काम करता है। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी उबालने के लिए रखें और उसमें करीब 6 ब्लैक टी बैग्स डालें। उबालने के बाद आंच बंद कर दें। अपनी चाय को 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद, चाय को अपने मॉप की बॉल्टी में डालें और यदि आवश्यक हो तो आप ठंडा पानी मिला सकते हैं। अब आप इस पानी की मदद से मॉपिंग करें।