• 22 जनवरी को हर मंदिर व हर घर दीप जलाकर खुशियां मनाएंगे : इंजी. मनीष राव

Aaj Samaj (आज समाज), Cleaning Campaign, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
कनीना के बाबा मोलड़नाथ मंदिर और श्याम जी मंदिर प्रांगण में रविवार को क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने युवा भाजपा नेता एवं आरपीएस ग्रुप के सीईओ इंजीनियर मनीष राव के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने अभियान के तहत मंदिर व आसपास के क्षेत्र में पूर्ण सफाई कर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया।

युवा नेता मनीष राव व उनकी टीम के सराहनीय कार्य को लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर युवा भाजपा नेता मनीष राव ने कहा कि भगवान श्री राम का अयोध्या में ही नहीं बल्कि पूरे देश से लेकर विदेशों के हिंदू मंदिरों में आगमन होने वाला है। राम लला के स्वागत के लिए सभी लोग तैयारी में जुटे हुए हैं। 22 जनवरी तक किसी प्रकार की कोई कमी न रहे, इसलिए अभी से पूजा-पाठ की व्यवस्था में लगे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी मंदिरों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। युवा नेता मनीष राव ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। पूरे देशभर में निमंत्रण देने का कार्य चल रहा है। प्रत्येक घरों से लेकर विशेष लोगों तक आमंत्रण कार्ड पहुंचाया जा रहा है। उस दिन दीपावली जैसा माहौल रहेगा। क्षेत्र में भी हर मंदिर व हर घर दीप जलाकर खुशियां मनाएंगे। 2 घंटे तक चले अभियान से जुड़े सैकड़ों लोग युवा भाजपा नेता मनीष राव के नेतृत्व में कनीना कस्बे में स्वच्छता अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत कनीना के मोलड़नाथ मंदिर व श्याम जी मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। सभी लोगों ने हाथों में झाड़ू लेकर मंदिर प्रांगण के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से साफ-सुथरा बनाते हुए सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हम सभी को अपने-अपने घरों के साथ-साथ आसपास के मंदिरों में भी स्वच्छता अभियान चलाकर पूरी तरह से सफाई कर, इस उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

इस मौके श्री श्याम मंदिर कमेटी प्रधान संदीप राठी, सदस्य योगेश गुप्ता, सूबेदार दुलीचंद यादव, नवीन सिंगला, पालाराम यादव, महेश गुप्ता, बाबा मोलड़नाथ मंदिर कमेटी प्रधान दिनेश यादव, संत रामनिवास, अनिल कुमार, सुरेंद्र यादव, रमेश कुमार, कंवर सिंह, राजेश यादव, गोविंद शर्मा, याजवेंद्र यादव, प्रमोद शर्मा, पवन यादव, देवेंद्र यादव, विजय सिंह, राजकुमार, नितिन गुप्ता, अमित यादव सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 15 Jan 2024 : आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा,पढ़ें राशिफल

यह भी पढ़ें  : NIRF Ranking Framework 2024 : एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए हकेवि ने किया आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook