ट्रॉली बैग को साफ करें, ये आसान टिप्स Clean The Trolley Bag,These Easy Tips
आज समाज डिजिटल, अंबाला :
Clean The Trolley Bag These Easy Tips : जब हम कही घूमने जाते है तो हमारा लेजाने में ट्रॉली बेग बहुत ही लाभदायक साबित होता है। ट्रॉली बेग में हमारी काफी समान अच्छे से एडजस्ट हो जाता है( Clean The Trolley Bag,These Easy Tips) पर हम अपने ट्रॉली बेग को एक बार इस्तेमाल करने पर उसकी बहुत ही बेकद्री करने लगते है वो इसलिए क्युकी हमे ट्रॉली बेग साफ़ करना बहुत ही बड़ा और मुश्किल काम लगता है। लेकिन ऐसा नहीं है। आप आसान तरिके से भी अपना ट्रॉली बेग घर पर ही साफ़ कर सकते है। आइये जानते है कैसे तो फॉलो करे हमारे ये आसान टिप्स।
सफेद सिरका
अगर ट्रॉली बैग में गंदगी के साथ साथ फफूंदी भी लग गई है तो इसे साफ करने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में एक कप सफेद सिरका लें और इसमें एक कपड़ा भिगोकर निचोड़ लें। अब इस कपड़े से अपने ट्रॉली बैग को साफ करें। (Clean The Trolley Bag These Easy Tips) इसके बाद बैग को कुछ देर के लिए पंखे के नीचे या धूप में रख दें।
डिटर्जेंट या डिश वॉशर
ट्रॉली बैग के बाहरी हिस्से को साफ करने के लिए आप डिश वॉशर या डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक गिलास गर्म पानी में दो चम्मच डिटर्जेंट पाउडर या डिश वॉशर डालें। (Clean The Trolley Bag These Easy Tips) अब इसमें एक सूती कपड़ा भिगोकर इससे ट्रॉली बैग को साफ करें। फिर कुछ देर इसे सूखने दें।
Read Also : किचन में मौजूद कॉकरोच को भगाने के लिए घरेलू उपाय
गर्म पानी और नमक
अगर आप अपने ट्रॉली बैग को साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए गर्म पानी और नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका ट्रॉली बैग मिनटों में साफ हो जाएगा।((Clean The Trolley Bag These Easy Tips) ड़ें। अब इस कपड़े से अपने ट्रॉली बैग को अच्छी तरह पोछें। इसके बाद ट्रॉली बैग तो थोड़ी देर पंखे की हवा या धूप में रखें।
बेकिंग सोडा
ट्रॉली बैग पर जमी गंदगी और जिद्दी दाग -धब्बों को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग (Clean The Trolley Bag These Easy Tips) सोडा में आधा चम्मच टूथपेस्ट या नेल पॉलिश रिमूवर मिलाकर ट्रॉली बैग को साफ करें।
READ ALSO : एक्सीडेंट और चलान दोनों से बचाएं गूगल मैप्स, जाने कैसे Google Maps New Features 2022
READ ALSO : गूगल मैप्स से भी कमाए जा सकते है पैसे, क्या जानते है कैसे Earning With Google Map
Connect With Us : Twitter Facebook