Aaj Samaj (आज समाज), Clean India Mission, पानीपत : जिला के गांव में शहरों की तर्ज पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूअर्बन योजना के तहत ट्रैक्टर व ट्रॉली के माध्यम से डोर टू डोर कूडा कलेक्शन होगा। पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के प्रांगण से प्रथम चरण के तहत 9 ट्रैक्टर ट्रॉली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विधायक महिपाल ढांडा ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूअर्बन योजना के तहत जिला की सिवाह, दिवाना, खलीला, बबैल, उग्राखेड़ी, राजाखेड़ी, निम्बरी, कुटानी और रिसालु पंचायत को ये ट्रेक्टर सौंपे गए हैं।

 

  • डोर टू डोर होगा कूडा कलेक्शन
  • जिला के 9 गांव को प्रथम चरण में मिले ट्रेक्टर व ट्राली

 

गांवों में साफ-सफाई व्यवस्था के लिए वाहनों की बहुत जरूरत

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गांव में कूड़ा कर्कट उठाने के लिए शहरों जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि गांव में अगर कहीं भी किसी तरह की गंदगी या कूडा कर्कट है तो इन टै्रक्टर ट्रॉली के माध्यम से उसको उठाया जाएगा। गांव के लोगों की मांग रहती थी कि गांवों में साफ-सफाई व्यवस्था के लिए वाहनों की बहुत जरूरत है। उसी के दृष्टिगत इनकी व्यवस्था की गई है। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि केन्द्र सरकार की योजना के तहत इन 9 गांवों का डिमाण्ड के आधार पर केस बनाकर भेजा गया था जिसकी स्वीकृति के तहत इन 9 गांवों में ट्रैक्टर ट्रॉली दिए गए हैं।

 

प्रदेश के 11 जिलों में यह योजना चलाई जा रही है

भविष्य में योजना के तहत दूसरे चरण में अन्य गांवों को भी प्राथमिकता के आधार पर इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। जिला परिषद की चेयरमैन ज्योति शर्मा ने इस योजना के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के 11 जिलों में यह योजना चलाई जा रही है और पूरे देश में 148 कलस्टर में यह योजना चली हुई है। उन्होंने विधायक महिपाल ढांडा से इस योजना के विस्तारीकरण के लिए प्रदेश सरकार से अनुरोध करने का भी निवेदन किया। इस मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश मलिक, डीडीपीओ सुमित चौधरी इत्यादि भी उपस्थित रहे।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook