भाजपा पूरे देश में काग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय के बाद अब भाजपा राहुल गांधी से माफीनामे की मांग कर रही है। भाजपा कार्यकतार्ओं ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किए। जगह-जगह लगे कांग्रेस पार्टी के पोस्टर भी फाड़ डाले। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के पहले राफेल डील को लेकर पीएम पर जमकर हमला बोला था। वह अपनी रैलियों में पीएम मोदी के लिए चौकीदार चोर है के न ारे लगवाते थे। इस मामले में जब विरोध बढ़ गया तब राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में बिना शर्त माफी की अर्जी दे दी थी। इस मामले में पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देते हुए राहुल गांधी की माफी की अर्जी स्वीकार कर ली थी, साथ ही भविष्य में ऐसी बयानबाजी से बचने की नसीहत भी दी थी। इसके साथ ही राफेल डील के लिए भी किसी जांच नहीं करने का निर्णय दिया था। भाजपा कार्यकतार्ओं ने राहुल गांधी की मांफी के लिए विरोध प्रदर्शन किए, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कार्यकतार्ओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा के कार्यकातार्ओं ने राहुल गांधी के पोस्टर फाड़े और उनकी तस्वीरों पर कालिख भी पोत दी।
महाराष्ट्र में भी भाजपा के कार्यकतार्ओं द्वारा कांग्रेस और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। मुंबई में भी महिला कार्यकतार्ओं ने राहुल गांधी से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की। महिला कार्यकर्ता अपने हाथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर भी नजर आए।