Clay mask benefits : अगर आप भी हैं ऑयली त्वचा से परेशान तो अपनाइए ये टिप्स

0
239
Clay mask benefits

Clay mask benefits : स्किन को डिटॉक्सिफाइंग करने के लिए कई प्रकार के स्क्रब और फेस मास्क का इस्तेमाल किया जाता है। इन दिनों क्ले मास्क का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है। गर्मी के मौसम में स्किन पर बढ़ने वाले ऑयल, सन बर्न और पॉल्यूटेंटस को कम करके स्किन के लचीलेपन को बनाए रखने में क्ले मास्क बेहद कारगर साबित होते हैं। जानते है क्ले मास्क के फायदे और इसे त्वचा पर अप्लाई करने की टिप्स भी।

जानते हैं क्या है क्ले मास्क

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार काओलिन और बेंटोनाइट समेत कई प्रकार की क्ले से तैयार क्ले मास्क त्वचा के लिए बेहद कारगर साबित होता है। इससे स्किन की डीप क्लीजिंग से लेकर त्वचा पर बढ़ने वाले दाग धब्बों को दूर करने में मदद मिलती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर बढ़ने वाले अतिरिक्त ऑयल की समस्या को दूर करके एक्ने, ब्लैक हेड्स और व्हाइटहेड्स से राहत मिल जाती है।

क्ले मास्क कैसे है स्किन के लिए फायदेमंद

1. स्किन को करे एक्सफोलिएट

एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज़ से भरपूर क्ले मास्क त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स और अतिरिक्त ऑयल की समस्या को दूर करके त्वचा पर बढ़ने वाले दाग धब्बों को कम करता है। इससे सि्ेकन पर फ्री रेडिकल्स का प्रभाव कम हो जाता है। इससे चेहरे की त्वचा मुलायम और हेल्दी बनी रहती है।

2. टैनिंग से राहत

गर्मी के मौसम में टैनिंग के चलते स्किन टोन में बदलाव नज़र आने लगता है। इसे चेहरे पर अप्लाई करने से त्वचा का निखार बना रहता है और स्किन पर बढ़ने वाले केमिकल्स का प्रभाव भी कम हो जाता है। सप्ताह में दो बार चेहरे पर लगाने से नेचुरल ऑयल प्रोड्यूस होता है, जिससे स्किन की नमी बनी रहती है और कोलेजन की मात्रा भी बूस्ट होती है।

3. झुर्रियों को करें कम

नियमित रूप से क्ले मास्क का इस्तेमाल करने से त्वचा का लचीलापन बना रहता है और स्किन थिननेस की समस्या कम होने लगती है। इसके इस्तेमाल से स्किन को मॉइश्चर रिटेन करने में मदद मिलती है और त्वचा का ग्लो बढ़ता है। इससे चेहरे पर दिखनी वाली महीन रेखाएं कम होने लगती हैं।

4. रूखेपन से बचाए

धूप में निकलने से स्किन डैमेज होने के अलावा रूखी भी दिखने लगती है। ऐसे में स्किन पर क्ले मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन सेल्स बूस्ट होते हैं, जिससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है, जिससे त्वचा की सॉफ्टनेस बनी रहती है।

क्ले मास्क को चेहरे पर कैसे करें अप्लाई

1. मुल्तानी मिट्टी में दूध को मिलाएं

चेहरे पर झुर्रियों और अतिरिक्त ऑयल को कम करने और नमी बनाए रखने के लिए 2 चम्मच मुल्ताली मिट्टी में आवश्यकतानुसार दूध मिलाएं और मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई कर लें। 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद मसाज करें और सामान्य पानी से चेहरे को धोएं।

2. रेड क्ले मास्क में गुलाब जल करें एड

त्वचा को रूखेपन और सन बर्न से बचाने के लिए रेड क्ले मास्क को चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन मॉइश्चर मेंटेन रहता है। इसके लिए 1 चम्मच रेड क्ले में आवश्यकतानुसार गुलाब जल डालें और पेस्ट बना लें। अब उस पेस्ट को चेहर पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। इससे त्वचा का रूखापन कम होने लगता है।

3. काओलिन क्ले में मिलाएं ग्रीन टी

काओलिन क्ले को व्हाइट क्ले भी कहा जाता है। इसमें ग्रीन टी को मिलाएं और चेहरे पर मसाज करें। उसके बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें। इससे स्किन को सूदिंग इंफेक्ट की प्राप्ति होती है। इसके अलावा एक्ने से भी राहत मिल जाती है।

4. बैंटोनाइट क्ले में मिलाएं जोजोबा ऑयल

त्वचा को दाग धब्बों और ब्लैकहेड्स की समस्या से बचाने के लिए बैंटोनाइट क्ले का इस्तेमाल करें। इसमें कुछ बूंद जोजोबा ऑयल की मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा पर बनने वाली पिगमेंटेशन का कम किया जा सकता है।