Effect Of Air Pollution : जिला में बुधवार से प्री नर्सरी से पांचवी तक स्कूलों में नहीं लगेगी कक्षाएं : डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया

0
125
Effect Of Air Pollution
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया अधिकारियों की बैठक लेते हुए
  • प्रदूषण स्तर के स्टेज 4 की स्थिति आने पर बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए जिला प्रशासन का निर्णय
  • जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने जारी किए आदेश

Aaj Samaj (आज समाज),Effect Of Air Pollution,पानीपत : बढ़ते प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग व प्रदूषण नियंत्रण आयोग की अनुशंसा के आधार पर डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने बुधवार 8 नवम्बर से प्री नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक स्कूलों में कक्षाएं ना लगाए जाने के आदेश जारी किए हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने ये निर्देश मंगलवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पी राघवेंद्र राव से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत करने के बाद दिए।  उन्होंने बताया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार बढ़ोतरी होने से ग्रैप के स्टेज 4 की स्थिति आ गई है।

 

Effect Of Air Pollution
हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पी राघवेंद्र राव दिशानिर्देश देते हुए

 

लोगों से भी अपील की वह खुले में कूड़ा करकट ना जलाएं

अत्यंत गंभीर श्रेणी की स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव का अंदेशा बना हुआ हैं। यह आदेश जिला के सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं में आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सभी औद्योगिक संस्थानों में यह सुनिश्चित किया जाए कि अधिकृत रूप से इंधन ही उपयोग में लाया जाए। सभी निर्माण कार्य जिला में बंद किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी बिल्डिंगों के निर्माण कार्य भी वर्तमान में आगामी आदेशों तक बंद किए गए हैं। उन्होंने लोगों से भी अपील की वह खुले में कूड़ा करकट ना जलाएं।

 

अनधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों की धर पकड़ भी की जाए

उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस में हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पी राघवेंद्र राव को बताया कि जिला में विगत 11 दिन से पराली जलाने की कोई घटना नहीं घटी है। किसानों को दिन प्रतिदिन इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बैठक में सहायक सचिव आरटीए शम्मी शर्मा को निर्देश दिए अनधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों की धर पकड़ भी की जाए। 10 साल पुराने डीजल के वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल के वाहनों को किसी भी सूरत में सडक़ों पर न चलने दिया जाए और उन्हें जप्त किया जाए। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पेड़ों पर व विभिन्न स्थानों पर पानी का छिडक़ाव करवाना भी सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत भी उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook