नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
- पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को गत माह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतनाली के छात्रों ने सौंपा था ज्ञापन
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतनाली के नए भवन में 18 नवंबर से आईटीआई के छात्रों की कक्षाएं लगेगी। जिसके लिए निदेशक कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा द्वारा 17 नवंबर को पत्र जारी कर दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पहले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतनाली में नया भवन न होने की वजह से महेंद्रगढ़ औद्योगिक प्रशिक्षण स्थान में कक्षाएं लगाई जाती थी।
उद्योग प्रशिक्षण संस्थान में कक्षाएं लगाने का निवेदन किया था
जिसको लेकर सतनाली औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के दो दर्जन से अधिक छात्रों ने हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को एक मांग पत्र सौंपा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने प्रदेश के परिवहन एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा को सतनाली के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों की समस्या को देखते हुए सतनाली उद्योग प्रशिक्षण संस्थान में कक्षाएं लगाने का निवेदन किया था । जिस पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने आदेश पत्र जारी कर दिया है। सरकार द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतनाली में 18 नवंबर से कक्षाएं लगाने के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा व परिवहन एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा ने आभार प्रकट किया है।
ये भी पढ़े: रिलायंस जियो 4जी डाउनलोड और अपलोड स्पीड में है नंबर 1: ट्राई