Hisar News: हरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आफिशियल टूर पर घमासान

0
227
हरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आफिशियल टूर पर घमासान
हरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आफिशियल टूर पर घमासान

Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता टूर प्रोग्राम को लेकर विवादों में घिर गए हैं। कमल गुप्ता को शुक्रवार (19 जुलाई) को राजस्थान के हनुमानगढ़ में अपने दोस्त भीमसेन शर्मा के यहां शोक व्यक्त करने के लिए जाना था। विवाद तब छिड़ा, जब उनके आॅफिशियल टूर कार्यक्रम में हनुमानगढ़ में पब्लिक ग्रीवेंस मीटिंग का शेड्यूल दिखाया गया। जैसे ही मंत्री का टूर प्रोग्राम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। राजनीतिक पार्टियों ने मंत्री पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मंत्री हरियाणा के हैं और राजस्थान में जाकर किस तरह की जन समस्याएं सुनेंगे। डॉ. कमल गुप्ता के निजी सचिव  ने सफाई देते हुए कहा कि हनुमानगढ़ में कोई ग्रीवेंस मीटिंग नहीं है। मंत्री जी को अपने दोस्त भीमसेन शर्मा की मां लक्ष्मी देवी के निधन पर आयोजित शोक सभा में शामिल होना था। यह सभा हनुमानगढ़ में करणी धर्मशाला में रखी गई है। डॉ. कमल गुप्ता के टूर प्रोग्राम के हिसाब से उन्हें सुबह सवा 8 बजे हिसार से वाया सिरसा-ऐलनाबाद होकर हनुमानगढ़ जाना था। मंत्री के नंबर पर सुबह 10:42 पर फोन किया तो उनके ढअ ने फोन उठाया और कहा कि मंत्री अभी हनुमानगढ़ के लिए रवाना नहीं हुए हैं। वह बस निकलने वाले हैं।

मंत्री को ऐसा नहीं करना चाहिए: संपत सिंह

कांग्रेस नेता एवं हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री प्रो. संपत सिंह ने कहा कि मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का टूर प्रोग्राम मैंने पढ़ा था। मंत्री को अन-आॅफिशियल टूर को आॅफिशियल नहीं बनाना चाहिए। इससे सरकारी पैसे की बबार्दी तो होती ही है और मंत्री को यह चीजें सूट नहीं करती। टछअ के रूप में मंत्री को डीए मिलता है। निजी गाड़ी से जाने पर किलोमीटर भरकर देना पड़ता है। इसलिए सरकारी गाड़ी का उपयोग अक्सर करते हैं। मंत्री को अगर जाना ही था अपने टूर कार्यक्रम की सूचना हरियाणा ही नहीं राजस्थान सरकार को भी देनी चाहिए थी। मंत्री के टूर प्रोग्राम में राजस्थान सरकार को कॉपी नहीं किया गया।