खास ख़बर

Haryana Assembly Election: भाजपा उम्मीदवारों पर घमासान, पहलवान योगेश्वर दत्त ने दावेदारी ठोकी, शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे, प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से इनकार

लिस्ट में 1-2 दिन लगेंगे

(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले ही घमासान मच गया है। एक तरफ प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। वहीं ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त ने सोनीपत की गोहाना सीट से दावेदारी ठोक दी है। योगेश्वर दत्त का नाम इस सीट के संभावित उम्मीदवारों में नहीं था। इसका पता चलते ही उन्होंने दिल्ली में डेरा डाल लिया है। वे गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच गए। जिसमें वह खिलाड़ियों की अनदेखी का मुद्दा उठा सकते हैं। इस मुद्दे पर पहले ही भाजपा विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के आंदोलन से भाजपा बैकफुट पर है। सीटों के घमासान को देखते हुए भाजपा ने टिकटों की घोषणा को टाल दिया है। प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने कहा-”आज लिस्ट जारी नहीं होगी। अभी एक-दो दिन लग सकते हैं। बाकी बची सीटों पर भी जल्द चर्चा होगी। उन्होंने कन्फर्म किया कि सीएम नायब सैनी करनाल की जगह लाडवा से लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे पूरी ताकत से संगठन को चुनाव लड़वाने पर फोकस करेंगे।

हाईकमान के सामने इच्छा जताई

योगेश्वर दत्त ने कहा कि मैंने संगठन और मुख्यमंत्री से गोहाना से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। मैं ओलिंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ी हूं और पहले भी इखढ से चुनाव लड़ चुका हूं। इसलिए मैं चाहता हूं कि इस बार गोहाना से मौका मिले। केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में भी यही इच्छा जाहिर की गई है। योगेश्वर दत्त सोनीपत जिले की बरौदा विधानसभा सीट से 2 बार चुनाव लड़ चुके हैं। यहां उन्हें कांग्रेस उम्मीदवारों से हार मिली। जिस गोहाना सीट से अब योगेश्वर टिकट मांग रहे हैं, वह भी सोनीपत जिले के ही अंतर्गत आती है।

केंद्रीय चुनाव समिति में 55 नाम तय हुए

गुरुवार रात दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में टिकटों पर चर्चा हुई। 55 उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर दिए हैं। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ अलग से बैठक की। यह बैठक करीब 20-25 मिनट तक चली है। बैठक में सर्वे रिपोर्ट पर भी विचार हुआ। सूत्रों के अनुसार 4 मंत्रियों और 20 से अधिक विधायकों की टिकट कट सकती है। हाल ही में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कुछ उम्मीदवारों को भी टिकट मिल सकती है। इससे पहले सुबह 8 बजे चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के घर बैठक हुई। इसके बाद सुबह 11 से शाम 4 बजे तक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हरियाणा कोर कमेटी का मंथन चला। पार्टी सूत्रों का कहना है कि 90 विधानसभा सीटों में से 55 सीटों पर गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से ठीक पहले हुई बैठकों में एक-एक नाम तय कर लिए गए थे। जबकि शेष सीटों पर दो-दो नाम तय किए गए थे। अब शेष सीटों पर आज मंथन हो सकता है। परिवार के सदस्यों को भी चुनाव लड़ने दिया जाएगा। फिलहाल किसी मौजूदा सांसद या केंद्रीय मंत्री को टिकट नहीं दिया जाएगा। वर्ष 2019 में चुनाव हारे कुछ मंत्रियों को भी टिकट दी जाएगी।

Rajesh

Recent Posts

Haryana Sikh Gurdwara Management Committee Election: हरियाणा पंथक दल के नवनिर्वाचित सदस्य जगदीश सिंह झींडा देंगे इस्तीफा

चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…

8 minutes ago

Haryana News: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को हरियाणा सरकार के कामों की तारीफ करनी चाहिए: विपुल गोयल

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…

23 minutes ago

Punjab-Haryana High Court News: हरियाणा में शिफ्ट अटेंडेंट भर्ती पर कल हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…

29 minutes ago

Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान की सेहत पर डॉक्टर ने दी जानकारी, जानें अस्पताल से कब होंगे डिस्चार्ज?

Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…

35 minutes ago

Punjab Farmers Protest: किसानों ने दिल्ली कूच टाला

कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…

48 minutes ago

Balwant Singh Rajoana: 18 मार्च को होगी राजोआना की सजा-ए-मौत पर सुनवाई

पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…

1 hour ago