Clash between police and Left Front workers in West Bengal: पश्चिम बंगाल में पुलिस और वाममोर्चा कार्यकतार्ओं के बीच झड़प

0
302

हावड़ा। पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा। राज्य में रोजगार की मांग को लेकर युवाओं और अन्य लोगों ने प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ राज्य सचिवालय की ओर मार्च कर रहे वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो जाने से कई लोग घायल हो गये। हजारों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन से वार किया। इसके अलावा आंसू गैस के गोले भी दागे गए। लोगों सूत्रों के अनुसार, माकपा की छात्र एवं युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। स्टूडेंट फेडरेशन आॅफ इंडिया (एसएफआई) और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन आॅफ इंडिया (डीवाईएफआई) के सदस्यों ने राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को सिंगूर से रैली निकाली थी। इस रैली का शुक्रवार की दोपहर को राज्य सचिवालय पर समापन होना था।