Punjab Farmer Protest : मानसा में पुलिस-किसानों में झड़प, कई घायल

0
160
Punjab Farmer Protest : मानसा में पुलिस-किसानों में झड़प, कई घायल
Punjab Farmer Protest : मानसा में पुलिस-किसानों में झड़प, कई घायल

विरोध जताने बठिंडा के तलवंडी साबो जा रहे थे किसान

Punjab Farmer Protest (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में एक तरफ जहां दो बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं वहीं मानसा में किसानों और पुलिस के बीच झड़प का मामला सामने आया है। इसमें कई किसान घायल हुए हैं जबकि कुछ पुलिस के कुछ जवानों को भी चोट लगी है। यह झड़प उस समय हुई जब गैस पाइन लाइन का विरोध करने के लिए किसान बठिंडा जिले के तलवंडी साबो पहुंच रहे थे। जहां मानसा पुलिस ने रात करीब 1 बजे उन्हें रोकने की कोशिश की तो माहौल बिगड़ गया। इस झड़प में भीखी, सिटी-2 और बुडलाढ़ा के 3 एसएचओ गुरवीर सिंह, दलजीत सिंह और जसवीर सिंह घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने कुछ किसान नेताओं को भी हिरासत में ले लिया।

यह है मामला

दरअसल, हाईकोर्ट ने प्रशासन को बठिंडा में गुजरात से जम्मू तक बिछाई जा रही गैस पाइपलाइन के काम में सहयोग देने को कहा। इसकी शुरुआत तलवंडी साबो के गांवों से की जा रही है। मगर, किसान अधिक मुआवजे की मांग को लेकर काम शुरू नहीं होने दे रहे हैं। इसलिए कंपनी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में केस दायर किया है। इस केस की अगली सुनवाई 9 दिसंबर को है।

शंभू बॉर्डर पर हरियाणा की तरफ बढ़ी पुलिस की संख्या

किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर शंभू बॉर्डर पर हरियाणा की तरफ से पुलिस का पहरा बड़ा दिया गया है। ज्ञात रहे कि किसान संगठनों ने 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का एलान किया हुआ है। हरियाणा सरकार ने इस कूच की परमिशन देने से इंकार कर दिया है। जिसके चलते अब बॉर्डर पर पुलिस बल की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ नए बैरिकेड भी लगाए जा रहे हैं। ताकि किसानों को रोका जा सके।

खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल का अनशन जारी

खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। इस किसान नेता के स्वास्थ्य में गिरावट शुरू हो गई है। हालांकि उनके शरीर का तापमान व बीपी सही है लेकिन उनके भार में लगातार गिरावट आ रही है। ज्ञात रहे कि डल्लेवाल शूगर और कैंसर से पीड़ित हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाबी सदियों से कर रहे सीमाओं की रक्षा : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : रेशम उत्पादन में हुई उल्लेखनीय वृद्धि : भगत