विजिलेंस टीम ने आरोपी को किया काबू, अब तक ले चुका था 42.60 लाख रुपए रिश्वत

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से मोटी रकम ऐंठता था। मामला लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट से जुड़ा हुआ है। विजिलेंस ने जिस नटवरलाल को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान जगत राम, निवासी मुल्लापुर दाखा, जिला लुधियाना के रूप में हुई है। विजिलेंस ने आरोपी को 42.60 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

यह है मामला

इस गिरफ्तारी संबंधी खुलासा करते हुए विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ यह मामला शिकायतकर्ता राकेश सचदेवा, निवासी एसबीएस नगर, पखोवाल रोड, लुधियाना द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर भेजी गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त जगत राम ने लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (एलआईटी) से उसकी लंबित आपत्ति-मुक्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिलवाने के लिए उससे 42.60 लाख रुपए रिश्वत ली थी।

तीन संपत्तियों की एनओसी लेनी थी

शिकायत के अनुसार, राकेश सचदेवा लुधियाना की ए.सी. मार्केट में एक कपड़ों की दुकान चलाते हैं। उन्होंने वर्ष 2017, 2019 और 2022 में एलआईटी की एलडीपी योजना के तहत तीन संपत्तियां खरीदी थीं। उन्होंने संपत्तियों को अपने नाम स्थानांतरित कराने के लिए एनओसी प्राप्त करने हेतु एलआईटी में सभी संबंधित दस्तावेज जमा करवा दिए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला। इसी दौरान उनकी मुलाकात जगत राम से हुई, जिसने खुद को एलआईटी का कर्मचारी बताया और चंडीगढ़ में एक वरिष्ठ अधिकारी का निजी सचिव होने का दावा किया। आरोपी ने शिकायतकर्ता को भरोसा दिलाया कि वह एनओसी दिलवा सकता है, लेकिन इसके बदले में उसने रिश्वत की मांग की।

दो साल में आरोपी ने हड़पे 42.60 लाख रुपए

सचदेवा ने आगे बताया कि जगत राम ने उनसे दो वर्षों के दौरान किस्तों में कुल 42.60 लाख रुपये रिश्वत ली, लेकिन किए गए वादे के अनुसार कोई भी एन.ओ.सी. उपलब्ध नहीं करवाई। अंतत: उन्हें पता चला कि जगत राम लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (एल.आई.टी.) का कर्मचारी नहीं, बल्कि एक आम व्यक्ति है, जो चंडीगढ़ में तैनात वरिष्ठ अधिकारी और एल.आई.टी. के अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम पर रिश्वत ले रहा था। एक दोस्त की मदद से शिकायतकर्ता ने जगत राम से की गई बातचीत रिकॉर्ड कर ली, जिसमें उसने 37 लाख रुपये रिश्वत लेने की बात स्वीकार की है।

ये भी पढ़ें  : Punjab News : राजनीतिक पार्टियां बूथ स्तर पर एजेंट नियुक्त करें : सिबिन सी

ये भी पढ़ें  : Punjab Weather Update : पंजाब में बारिश, ओलावृष्टि से गिरा तापमान