CJI recommends the name of Judge Bobde: सीजेआई ने न्यायाधीश बोबडे के नाम की सिफारिश की

0
338

नई दिल्ली। सीजेआई रंजन गोगई अब सेवानिवृत्त होने वाले हैं उनकी जगह अब नए प्रधान न्यायाधीश को स्थान दिया जाएगा। शुक्रवार को प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने केंद्र को पत्र भेजकर उच्चतम न्यायालय में अपने बाद वरिष्ठतम न्यायाधीश एस ए बोबडे को अपना उत्तराधिकारी बनाने की सिफारिश की। बता दें कि रंजन गोगई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो जाएग् आधिकारिक सूत्रों ने ‘पीटीआई भाषा को बताया कि न्यायमूर्ति गोगोई ने विधि एवं न्याय मंत्रालय को पत्र लिखकर न्यायमूर्ति बोबडे को अगला प्रधान न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है।
न्यायमूर्ति गोगोई ने तीन अक्टूबर 2018 को देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की थी। वह 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने परम्परा के अनुसार अपने उत्तराधिकारी के रूप में अपने बाद अगले वरिष्ठतम न्यायाधीश के नाम की सिफारिश की है।