CJI Chandrachud Instructions: दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, काम पर लौटे

0
199
CJI Chandrachud Instructions दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, काम पर लौटे
CJI Chandrachud Instructions : दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, काम पर लौटे

Kolkata Rape-Murder Case, (आज समाज), नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज हड़ताल खत्म कर दी। वे कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में लेडी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में पिछले 11 दिन से हड़ताल पर थे।

सीजेआई ने हड़ताल खत्म करने को कहा था

सुप्रीम कोर्ट में आज मामले पर  सुनवाई हुई और इस दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने डॉक्टरों से कहा था कि आप हड़ताल खत्म कीजिए और हम आपकी हर बात सुनने को तैयार हैं। सीजेआई की यह बात एम्स के डॉक्टरों ने मान ली और काम पर लौट आए। हालांकि अभी कई यूनियन हड़ताल पर हैं।

सुरक्षा के लिए उठाने होंगे कदम

कोर्ट ने केंद्र सरकार से भी कहा कि डॉक्टर काम पर लौटने को तैयार हैं, लेकिन राज्य सरकारों को सुरक्षा के लिए कदम उठाने होंगे। शीर्ष अदालत ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि वह राज्य के मुख्य सचिवों और डीजीपी के साथ बैठक कर सुरक्षा के मुद्दे को सुलझाए। एक हफ़्ते में ये काम हो जाए और राज्य सरकारें दो हफ्ते में कदम उठा लें।

हत्या को लेकर देशभर के डॉक्टर बेहद नाराज

बता दें कि कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या को लेकर देशभर के डॉक्टर बेहद नाराज हैं। इसी मामले के बाद सुरक्षा देने की मांग करते हुए दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने एसोसिएशन के बैनर तले कामकाज ठप कर दिया था. अब सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के भरोसा देने पर उन्होंने स्ट्राइक खत्म करने की घोषणा की।

सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन पर स्ट्राइक खत्म

एक स्टेटमेंट जारी कर एसोसिएशन की तरफ से कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन के बाद स्ट्राइक को खत्म किया जा रहा है। स्टेटमेंट में यह भी कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी जो राहत की बात है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.