Civilian injured in landmine explosion in Poonch, Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुंछ में बारूदी सुरंग में विस्फोट से नागरिक घायल

0
276

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की सीमाओं पर आए दिन सीजफायर का उल्लंघन होता रहता है। पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर गोलाबारी की जाती रही है। वहां एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से पहले भी पाकिस्तान ने जमकर गोलाबारी की थी। दरअसल जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बारूदी सुरंग फटने की खबर है। इस बारूदी सुरंग के फटने से एक नागरिक घायल हो गया। पुंछ के उपायुक्त राहुल यादव द्वारा जानकारी दी गई एजेंसी को दी गई कि सीमाई क्षेत्र बेगयाल्दारा में एक नागरिक का पैर बारूदी सुरंग पर पड़ने कारण यह विस्फोट हुआ और वह नागरिक इसमें घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर राजौरी एवं पुंछ जिले में शुक्रवार को जबरदस्त गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। सरकारी प्रवक्ता ने बताया, ‘बीते शुक्रवार को दोपहर लगभग सवा एक बजे पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर सुंदरबनी सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार से गोलाबारी की जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।’