Aaj Samaj (आज समाज),Civil Surgeon Dr. Ashok Kumar, मनोज वर्मा ,कैथल : पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने शहरी प्रा.स्वा. केन्द्र पटेल नगर स्थित पोलियो बूथ से नन्हे मुन्हे बच्चों को अपने हाथो से पोलियो रोधी दवाई की दो बून्द पिलाकर की। इस अवसर पर डॉ. बलविन्द्र गर्ग, उपसिविल सर्जन डॉ. नवराज सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. धृति, डॉ. दीपक राविश, डॉ. लक्की, डॉ.सुरभि चहल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। सिविल सर्जन ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 30 मई तक चलाया जा रहा है। जिसमें पहले दिन बूथ पर लगभग 81000 बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई गई।
दूसरे व तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमें घर घर जाकर छुट गये बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि भारत देश ने पोलियो पर नियंत्रण पा लिया है परन्तु फिर भी भारत देश को अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान से पालियो वाइरस आने का खतरा बना रहता है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि आप, जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के अपने सभी बच्चो को 2 बून्द पोलियो रोधी खुराक अवश्य पिलायें। यदि किसी बच्चे ने 1 दिने पहले भी रूटिन इम्यूनाईजेशन के अन्तर्गत खुराक ली हो या बच्चा बीमार हो, तो भी पोलियो रोधी दवा अवश्य पिलायें।
यह भी पढ़ें : Engineer Shivraj Singh : आंधी और तूफान के मौसम में सावधान रहें नागरिक
Connect With Us: Twitter Facebook