Aaj Samaj (आज समाज), Civil Services Carrom Competition , मनोज वर्मा, कैथल:
जिला खेल अधिकारी सुमन मलिक ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को वार हिरोज मैमोरियल स्टेडियम अम्बाला में अखिल भारतीय सिविल सेवा कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ट्रायल में भाग लेने, आने व जाने का खर्च संबंधित खिलाडिय़ों द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग जिला के अधिकारियों / कर्मचारियों को इस खेल के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र देकर भेंजें कि संबंधित विभाग के कर्मचारी या अधिकारी कैरम प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक हैं।

सरकार द्वारा अधिकृत एजेंट के माध्यम से ही जाएं विदेश

डीसी प्रशांत पंवार ने विशेषकर युवाओं का आह्वान किया है कि वे शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत एजेंट या एजेंसियों से सावधान रहें। विदेश जाने के लिए अच्छी तरह से पूछताछ कर लें। सरकार द्वारा अधिकृत या मान्यता प्राप्त एजेंट के माध्यम से ही विदेश जाएं। मान्यता प्राप्त एजेंटों की सूची सरकार की वेबसाईट ईमीगे्रट डॉट जीओवी डॉट ईन पर उपलब्ध है।

डीसी प्रशांत पंवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के गृह विभाग द्वारा विदेशों में बच्चों को रोजगार, पढ़ाई आदि के लिए भेजने हेतू कंपनियों को अधिकृत किया गया है। व्यक्ति अपने बच्चों को विदेशों में भेजते हैं, तो सरकार द्वारा अधिकृत एजेंटों के माध्यम से ही भेजे ताकि उनके साथ किसी भी तरह की धोखेबाजी न हो। प्राय: देखने में आता है कि नकली व अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठग लिए जाते हैं। ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट अपना झूठा प्रसार-प्रसार भी करते हैं, जिससे लोग उनके विश्वास में आ जाते हैं।

आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई, अन्य संपत्ति या गहने इत्यादि गंवा बैठते हैं। इसलिए ऐसे कबूतरबाज ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहें और सरकार द्वारा अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाएं।

यह भी पढ़ें  : D C Monica Gupta: जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए डीसी ने की गोशालाओं के संचालकों के साथ बैठक

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook