Aaj Samaj (आज समाज), Civil Ration Depot, प्रवीण वालिया, करनाल,9 अगस्त:
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार सभी जिलों में नये राशन डिपू अलॉट करने बारे अंत्योदय सरल पोर्टल आरम्भ किया गया है। पीडीएस कन्ट्रोल आर्डर 2022 के तहत नये पीडीएस लाईसेंस जारी किये जाने है। जिला करनाल में 119 राशन डिपू अलॉट किये जाने जोकि सभी राशन डिपू महिलाओं के लिये आरक्षित किये गये है। इच्छुक महिला/आवेदक सरल पोर्टल पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकती है।
जानिए आवेदनकर्ता की योग्यताएं
यह जानकारी खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक अनिल कालरा ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त नये राशन डिपू अलाट करने में तेजाब हमले से पीडित महिला व विधवा महिला को वरियता प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि न्युनतम शैक्षिणक योग्यता 10+2 या इसके समकक्ष तथा कम्प्यूटर का मूल ज्ञान होना अनिवार्य है।
आवेदक ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच या पंच तथा नगरपालिक समिति, नगर परिषद भी नगर निगम के उम्मीदवार का निकट पारिवारिक सदस्य अर्थात पति-पत्नि, पुत्र-पुत्री वा निकट सम्बन्धि माता-पिता, भाई-बहन उसके बच्चे तथा साला साली) नहीं होगा। आवेदनकर्ता नये राशन डिपु के लिये आवेदन अंत्योदय सरल पोर्टल पर दर्शाएं गये रिक्त स्थान के लिये आगामी 14 अगस्त 2023 को प्रात: 10 बजे आनलाईन आवेदन कर सकता। इस बारे अधिक जानकारी के लिये जिला खादय नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियन्त्रक कार्यालय, मेरठ रोड एम.आई.टी.सी. गोदाम करनाल पर सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Meri Mati-Mera Desh अभियान की हुई शुरूआत, मुट्ठी में माटी भरकर लिए पंच प्रण
यह भी पढ़ें : Central Trade Union: भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर कर्मचारियों का करनाल में दो दिवसीय महापड़ाव