Aaj Samaj (आज समाज), Civil Hospital Panipat, पानीपत : सिविल हॉस्पिटल पानीपत में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अमित पोरिया डिप्टी मेडिकल सुप्रिडेंट ने की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रीनमैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार , देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत शामिल हुए।डॉ अमित पोरिया ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल पानीपत में हर्बल गार्डन बनाने की जिम्मेदारी स्वेच्छा से प्रोफेसर दलजीत कुमार ने ग्रहण की है। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि आज 51 हर्बल गुणों से युक्त पौधे रोपित किए गए, जिसमे मुख्य 6 प्रकार की तुलसी, बेहड़ा, हरड़, काला बासा, हारसिंगार, चम्पा, इंसुलिन, ढाक, अर्जुन, आँवला, कड़ीपत्ता, जामुन, आम, लिसोडा, ईमली, बरगद आदि रोपित किए गए। इसके साथ ही सैकड़ो आयुर्वेदिक पौधे सिविल हॉस्पिटल पानीपत के हर्बल गार्डन में रोपित किए जाएंगे।
पौधोरोपन अभियान में शामिल होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया
प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि जब सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर दिन रात मेहनत करके जनसाधारण के जीवन की रक्षा करते हैं तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम मिलकर जीवन रक्षक डॉक्टरो के लिए ऑक्सीजन पार्क व हर्बल गार्डन का निर्माण करें। डॉ अमित पोरिया ने पौधोरोपन अभियान में शामिल होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और जनसाधारण का आह्वान किया कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित करे। इस दौरान डॉ वीरेंद्र ढांडा, डॉ केतन, डॉ रघुवेन्द्र, डॉ सुखदेव, ट्रेजा जॉर्ज, डॉ सुखदीप, डॉ शालिनी, डॉ सुनिधि, डॉ प्रदीप,डॉ वैभव, सरिता चौधरी, सुमन पोरिया, सोहन सिंह, धर्मवीर, आशीष राठी, सोहन चहल, नवनीत आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 23 August 2023 : पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि वालों का राशिफल, किसका चमकेगा करियर
यह भी पढ़ें : Health Department Mahendragarh : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 1 से 25 सितंबर तक होगा साइक्लोथोन का आयोजन