Civil Defense Awareness :सिविल डिफेंस के माहिरों ने एक रोजा शिविर में आईटीआई के छात्रों को दिया नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण

0
118
सिविल डिफेंस के माहिरों ने एक रोजा शिविर में आईटीआई के छात्रों को दिया नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण
सिविल डिफेंस के माहिरों ने एक रोजा शिविर में आईटीआई के छात्रों को दिया नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण

Aaj Samaj (आज समाज),Civil Defense Awareness,अखिलेश बंसल, बरनाला: गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सिविल डिफेंस द्वारा मंगलवार को बरनाला जिला की सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय नागरिक सुरक्षा जागरूकता, अग्निशमन और बचाव का आयोजन किया गया। जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के 55 प्रशिक्षुओं को अपनी खुद की और आम लोगों की सुरक्षा करने, विभिन्न कारणों से लगती आग पर काबू पाने, आपातकालीन स्थिती में लोगों की जान माल की रक्षा करने, अपने जीवन में निखार लाने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। गौरतलब हो कि सिविल डिफेंस द्वारा समय समय पर छात्र वर्ग और समाजसेवी संस्थाओं को गुर देने का क्रम जारी है। बरनाला जिला का नेतृत्व जिला कमांडर संगरूर-कम-अतिरिक्त कंट्रोलर सिविल डिफेंस बरनाला जरनैल सिंह मान कर रहे हैं।

यह दिए गुर

बरनाला जिला की सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित के गए एक दिवसीय नागरिक सुरक्षा जागरूकता शिविर को संबोधित करते सिविल डिफेंस बरनाला के इंस्पेक्टर सीडीआई कुलवीर शर्मा ने बताया कि सिविल डिफेंस भारत सरकार के गृह मंत्रालय की समाज सेवी संस्था है। जिसके द्वारा हम हर नागरिक की रक्षा सुरक्षा कर सकते हैं। आपातकालीन स्थिती में लोगों की जान-माल की रक्षा कर हम अहम भूमिका निभा सकते हैं। सिविल डिफेंस चीफ वार्डन महिंदर कपिल ने संबोधित करते एनडीआरएफ फायर फाईटिंग एंड फायर रेस्क्यू के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेवाएं देश के लिए समर्पित करनी होंगी।

पोस्ट वार्डन तथा प्रसिद्ध मोटीवेटर सेवानिवृत प्रिंसीपल चरणजीत कुमार मित्तल ने कहा कि यदि हम अपने जीवन में निखार लाना चाहते हैं और अपने देश को सशक्त बनाना चाहते हैं तो हमें विदेश जाने की होड़ के दायरे से बाहर निकलना होगा। इस मौके पर सिविल डिफेंस विभाग की ओर से अमनदीप सिंह, सुखदीप सिंह, डिप्टी चीफ वार्डन संजीव कुमार, पोस्ट वार्डन अखिलेश बंसल, पोस्ट वार्डन किशोर कुमार, सेक्टर वार्डन प्रमोद कुमार और सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल मोहन सिंह और प्लेसमेंट अधिकारी वरिंदर सिंह, अध्यापक और स्टाफ भी मौजूद थे।

अग्निशमन एवं बचाव का अभ्यास कराया गया
अग्निशमन एवं बचाव का अभ्यास कराया गया

हर आग पर नहीं फेंका जा सकता पानी

शिविर के दौरान जिला उप-फायर ऑफिसर तरसेम सिंह ने अपनी टीम सहित विभिन्न कारणों से लगती आग पर काबू पाने के लिए अभ्यास करवाया। छात्रों को अग्निशमक यंत्रों का उपयोग करना सिखाया। तेल से लगी आग को कैसे बुझाना है, चिंगारी से लगी आग को कैसे बुझाना है, बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग पर काबू कैसे पाया जा सकता है। आग की किस्म को कैसे पहचानना है। जान व माल की रक्षा सुरक्षा कैसे करनी है इसके अलावा कम से कम सहूलतों के होते हुए भी अग्निशमन एवं बचाव का अभ्यास कराया गया।

Connect With Us : Twitter Facebook