आज समाज डिजिटल,पानीपत:
City Industrialists Joined AAP: राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा प्रभारी डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में दूसरी पार्टियों के नेताओं व कार्यकर्ताओं की आप में शामिल होने के लिये होड़ लगी हुई है और रोजाना हजारों की संख्या में दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता और दूसरे लोग आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे है। लेकिन दूसरी पार्टियों के जो नेता भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है, उनका चरित्र अच्छा है और जनता के बीच रहने वाले है तो उन्हीं नेताओं व कार्यकर्ताओं को आप में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप में शामिल होने वालो से भाजपा व कांग्रेस में खलभली मची हुई है। उनको समझ में नहीं आ रहा है कि यह हो क्या हो रहा है।
सर्वें के आधार पर ही टिकट देने का फैसला लिया City Industrialists Joined AAP
आप के भय से मुख्यमंत्री मनोहरलाल को चंड़ीगढ़ में एयर कंडीशन कमरों में बैठकर भी पसीने आ रहे है। वहीं उन्होंने हरियाणा के लिए मुख्यमंत्री की दोड़ में शामिल होने के सवाल पर कहा कि वे कोई चुनाव लड़ने नहीं जा रहे है और हरियाणा के लिए मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल नहीं है। आप द्वारा सर्वें के आधार पर ही टिकट देने का फैसला लिया जाता है और जिसको हलके के लोग चाहते है तो उसको ही टिकट दी जाती है। सुशील गुप्ता रविवार को जीटी रोड स्थित सिंगला पैलेस में आयोजित ज्वाईनिंग कार्यक्रम के उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। City Industrialists Joined AAP
Read Also : महेंद्रगढ़ से खाटू श्याम दर्शन के लिए तीन बसें रवाना Three Buses Started For Khatu Shyam Darshan
इन्होने थामा आप का दामन
कार्यक्रम में हरियाणा व्यापार मंडल के युवा प्रदेशाध्यक्ष एवं उद्योगपति राकेश चुघ, पानीपत हैंडलूम एसोसिएशन के प्रधान सुखदेव कालड़ा, श्री गुरूनानक हैंडलूम मार्किट एसोसिएशन के प्रधन हरजिंद्र सिंह रिंकू, न्यू पानीपत हैंडलूम एसोसिएशन के प्रधान कालू सचदेवा, रब दे बंदे के जिला प्रधान जोनी चावला, मासाखोर एसोसिएशन के प्रधान प्रेम, पदाधिकारी संसार सिंह, संजय सैनी, बंटी व सलीम चाचा, उद्योगपति पवन अरोड़ा, हरीश शर्मा, रवि शर्मा, बली रामदेव, कमलकांत आसन कलां, कुष्ण गुप्ता, अमित चावला, रविंद्र, सुरेश गोयल, रमन सिंगला, मदन लाल खुराना, अजती काबड़ी सहित 100 से भी ज्यादा लोग आप में शामिल हुए। City Industrialists Joined AAP
आप में सभी को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा
वहीं सांसद सुशील गुप्ता ने सभी व्यापारियों व अन्य लोगों को आप की टोपी व पटका पहनाकर स्वागत किया और उनको आश्वासन दिया कि आप में सभी को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। City Industrialists Joined AAP इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता शौरभ भारद्वाज, सह प्रभारी महेंद्र चौधरी, मध्य जोन संयोजक अश्वनी दुलहेड़ा, प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टूटेजा, जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक, मध्य जोन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल, शहरी अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह खेड़ा, राजेंद्र खुराना, पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान, चैबर्स ऑफ कामर्स के पानीपत के चेयरमैन विनोद खंडेलवाल, दीपांशु कटारिया, गुलशन वधवा, जयदयाल संदुजा, किशोरी लाल, बंटी, विक्की मिगलानी, जसबीर सिंह, जोनी कश्यप, अजय शर्मा, इकबाल पानीपती, तरूण नागपाल व नीलम प्रणामी आदि मौजूद रहे। City Industrialists Joined AAP
भाजपा में नहीं हुई सुनवाई City Industrialists Joined AAP
आप में शामिल होने उद्योगपति राकेश चुघ ने कहा कि वे पिछले करीब 7 वर्ष से भाजपा में थे और वहां पर भी भ्रष्टाचार व अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। राकेश चुघ ने कहा कि वे आप की जन कल्याणकारी नीतियों व अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए है। वे अब जनता के बीच रहकर लोगों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाने का काम करेंगे और आप के संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। City Industrialists Joined AAP
Read Also : सांपला में ट्रेन की चपेट में आने से 7 गोवंशों की मौत,एक गंभीर 7 Cows Died In Sampla Due To Train Grip