सैनिटरी इंस्पेक्टर से हाथापाई, कांग्रेस नेता समेत 8 लोगों पर केस
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में आचार संहिता के मध्य नजर उपायुक्त के आदेशानुसार हांसी नगर परिषद हांसी की टीम ने शहर में लगे अवैध होर्डिंग व बैनर उतारने का अभियान चलाया। मार्केट की ओर से अतिक्रमण हटाते हुए जब नगर परिषद की टीम हिसार रोड पर काली देवी चौक से आगे मॉडल टाउन एरिया में पहुंची, तो वहां स्थित कांग्रेस नेता वीरेंद्र चहल की मार्बल फैक्ट्री में उनके साथ विवाद हो गया। नगर परिषद के कर्मचारी जब मार्बल फैक्ट्री की दीवार पर रोड की ओर लगे हुए कांग्रेस नेता वीरेंद्र चहल के होर्डिंग को उतारने लगे। फैक्ट्री में मौजूद राजेंद्र चहल व अन्य लोगों ने इसका विरोध किया। इस दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुरेश चौहान, सैनिटरी इंस्पेक्टर संजय कुमार, सफाई दरोगा विकास चंदा सहित कई कर्मचारी मौजूद थे। आरोप है कि वीरेंद्र चहल का होर्डिंग उतारने के कारण फैक्ट्री में मौजूद 8-10 लोगों ने नगर परिषद की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी लाठी डंडे लिए हुए थे। आरोपियों ने सैनिटरी इंस्पेक्टर संजय कुमार के साथ हाथापाई भी की। जब नगर परिषद के कर्मचारियों को पता चला तो वे सब फैक्ट्री में मौके पर पहुंचे। मौके पर पुलिस भी बुलाई गई। इस दौरान वहां काफी देर तक हंगामा हुआ। आरोप है कि हमलावरों ने नगर परिषद कर्मचारियों व अधिकारियों को जाति सूचक गालियां भी दी है। इसके बाद ईओ व सैनिटरी इंस्पेक्टर ने पुलिस को शिकायत दी। हांसी सिटी थाना पुलिस ने सैनिटरी इंस्पेक्टर की शिकायत पर कांग्रेस नेता वीरेंद्र चहल, उनके पिता सहित आठ लोगों पर एससी एसटी एक्ट सहित सरकारी कार्य में बाधा डालने व कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…