नगर कौंसिल की मासिक बैठक बिट्टा और बॉबी हुए आमने-समने City Council Monthly Meeting

0
321
City Council Monthly Meeting

बॉबी बोले सीवरेज के पैसे  की बर्बादी की हो जांच City Council Monthly Meeting

जगदीश,नवांशहर:
City Council Monthly Meeting: नगर कौंसिल रांहो की मासिक बैठक  प्रधान अमरजीत सिंह बिट्टा की अध्यक्षता में हुई।  बैठक में डॉक्टर नक्षत्र पाल ने हिस्सा लिया। नगर कौंसिल की मासिक यहां सभी मतों  को सर्व समिति से पास किया गया।(City Council Monthly Meeting) वहीं दूसरी ओर विकास कार्य को लेकर काउंसिल के मौजूदा प्रधान अमरजीत सिंह बिट्टा एवं कौंसिल के पूर्व प्रधान हिम्मत रणदेव बॉबी आपस में उलझे।(City Council Monthly Meeting) नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान हिम्मत बॉर्बी पार्षद सुभाष चंद्र, पार्षद विमल कुमार, जसवंत कौर, दविंदर कौर, आदि ने कहा कि नगर कौंसिल के पैसे की बर्बादी जो विकास के नाम पर हुई है उसकी उच्च स्त्रह पर  जांच हो।

सीवरेज के नाम पर जो पैसे की बर्बादी की है वह सबके सामने है :हिम्मत City Council Monthly Meeting

उन्होंने कहा कि सीवरेज के नाम पर जो पैसे की बर्बादी की है वह सबके सामने है।  पार्षद मोहनलाल जांगड़ा के बाढ़ में बने नाले के गंदे पानी के निकास नहीं हो रहा था इसीलिए ठेकेदार की पेमेंट रोक दी गई थी पूर्व विधायक में प्रधान के कहने पर उक्त ठेकेदार भी पेमेंट कर दी गई है तथा उक्त नाले के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और पानी का निकास भी नहीं हो रहा इस सवाल पर भी नगर कौंसिल के प्रधान ने चुप्पी धारी रखी|
उन्होंने कहा कि नगर काउंसिल के चुनाव हो उसके पहले नगर कौंसिल के खजाने में पड़े करोड़ों रुपए का गलत इस्तेमाल कर नई बनी गलियों को तोड़ा गया और उसे बनवाया गया तथा उस गलियों में भी मटीरियल की जांच होनी चाहिए अगर नगर कौंसिल की ओर से शहर में सीवरेज डालने की प्रतिक्रिया शुरू की गई थी तो नई गलियां बनाने की क्या जरूरत थी|

बस स्टैंड से मेन बाजार को जाने वाली नई सड़क का भी मुद्दा उठाया

पहले सीवरेज लाइनों को गलियों में विश आते फिर नहीं गलियां बनवाते अब जब Sevrage डाला जाएगा तो नहीं गलियों को फिर से तोड़ा जाएगा जिससे नगर कौशल के पैसे की बर्बादी सबके सामने स्वयं आ जाएगी विपक्ष की ओर से बस स्टैंड से मेन बाजार को जाने वाली नई सड़क का भी मुद्दा जोरों शोरों से उठाया गया उन्होंने कहा कि अगर वहां नई सड़क बनानी थी तो पहले बरसाती पानी के निकास के लिए नगर कौंसिल को सोचना चाहिए था|
कि किसी अच्छे इंजीनियर की सलाह से उस सड़क का निर्माण करना चाहिए था| यह तो बात वही रही की बारिश आने पर भी पानी का निकास नहीं होता और दुकानदारों को बारिश के दिनों में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है लाखों रुपए की लागत से इस सड़क का निर्माण किया गया था जब शहर में बारिश होती है तो सड़क की लेबल ना होने के चलते से नगर कौशल के विकास कार्य की बारिश ही पोल खोल देती है जिसका अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हो पार्षदों का उनसे सहयोग भी मांगा

मीटिंग में छाया शहर में नशे का मुद्दा City Council Monthly Meeting

नगर कौंसिल की बैठक में सभी पार्षदों ने कहा कि नशे को रोकने के लिए प्रशासन तथा पुलिस को अपना पूरा सहयोग देंगे ताकि इतिहासिक शहर रहो में बढ़ रहे नशे को रोका जा सके| इस अवसर पर नगर कौंसिल के  वाइस प्रधान महेंद्र पाल, पार्षद शीतल चोपड़ा, पार्षद दविंदर जांगड़ा पार्षद मनदीप कौर चाहल, पार्षद मनजीत कौर, बलदेव सिंह , नगर कौंसिल के पूर्व वाइस प्रधान मोहन लाल जांगड़ा, मनदीप राणा , अजय विशिष्ट धर्मपाल आदि उपस्थित थे|