City Council Election पार्षद किरण बाला के साथ कांग्रेस में शिरकत

0
578
City Council Election

जगदीश कलसोतरा, नवांशहर : 

City Council Election नगर कौंसिल चुनाव में कांग्रेस से नाराज होकर आजाद चुनाव लड़ने वाले चंद्रमोहन पिंकी और उनकी पत्नी पार्षद किरण बाला कांग्रेस से अलग हो गए थे। अब पूर्व पार्षद चन्द्रमोहन पिंकी तथा उनकी पत्नी अपने समर्थकों के साथ नवांशहर के विधायक अंगद सिंह की हाजिरी में कांग्रेस में शामिल हो गए।

नाराजगी भी हुई दूर City Council Election

पं चंद्रमोहन पिंकी पूर्व जिलाध्यक्ष ब्राह्मण सभा नवाशहर रहे हैं। नवांशहर के विधायक अंगद सिंह सैनी ने कहा कि चंद्रमोहन पिंकी हमारे पुराने मित्र है कुछ बातों के लिए नाराजगी थी अब नाराजगी दूर हो गई वे कांग्रेस के लिए काम करेंगे। उन्होंने उनके समर्थकों और चन्द्रमा और पिंकी की पत्नी किरण बाला कौंसलर का कांग्रेस में स्वागत किया। उन्हें सम्मानजनक स्थान देने की भी बात कही। चंद्रमोहन पिंकी और उनके समर्थकों की कांग्रेस में वापसी कांग्रेस के दिग्गज नेता राणा कुलदीप चंद के की प्रेरणा से हुई है।

Read Also : गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल स्कूल में वार्षिक महोत्सव Annual Festival

Read Also :Honor on Retirement: सरला शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सम्मान से विदाई

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook