अतिक्रमण करने वाले 24 दुकानदारों के नगर परिषद ने काटे चालान City Council cut Challans of 24 Shopkeepers

0
431
City Council cut Challans of 24 Shopkeepers

आज समाज डिजिटल,नारनौल:

City Council cut Challans of 24 Shopkeepers: जिला नगर परिषद की ओर से आज शहर में बहादुर सिंह तालाब से राजीव चौक व महेंद्रगढ़ रोड पर सड़क पर अतिक्रमण करने वालों 24 दुकानदारों के 18700 रुपए के चालान काटे। यह जानकारी देते हुए जिला नगर परिषद की ईओ सुमनलता ने बताया कि दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे सड़क पर सामान रखने पर आज 24 दुकानदारों के 18700 रुपए के चालान किए।

दोबारा से दुकानों के आगे सामान रखा गया तो दुकानदारों का चालान अब से दोगुना किया जाएगा: ईओ सुमनलता City Council cut Challans of 24 Shopkeepers

दुकानदारों के चालान काटे जाने पर दुकानदार नगर परिषद की ईओ सुमनलता से मिले। इस मौके पर दुकानदारों ने ईओ से कहा कि दुकानों के आगे काफी जगह है इसलिए 4 से 5 फुट तक सामान रखने पर चालान ना किया जाए। इस पर ईओ ने स्पष्ट कहा कि दुकानों के बाहर सामान बिल्कुल नहीं रखने दिया जाएगा। ईओ ने स्पष्ट किया कि दुकान के बाहर अगर सामान रखा जाएगा तो इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब दोबारा से दुकानों के आगे सामान रखा गया तो दुकानदारों का चालान अब से दोगुना किया जाएगा तथा दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए