City ​​Bus Service : नए बस स्टैंड सिवाह से टोल तक चलेगी सिटी बस सर्विस

0
172
City ​​Bus Service
City ​​Bus Service
Aaj Samaj (आज समाज), City ​​Bus Service,पानीपत : राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार और पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने मंगलवार को नवनिर्मित बस स्टैंड सिवाह से पानीपत सिटी बस सर्विस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद कृष्ण लाल पंवार ने नए बस अड्डे के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद देते हुए कहा कि नए बस अड्डे के निर्माण से पानीपत को जाम से मुक्ति मिलेगी। पानीपत का बस अड्डा 7 एकड़ में बनाया गया है। इसमें करीब 8 राज्यों की 2 हजार से ज्यादा बसें गुजरेंगी।
  • राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार व पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने सिटी बस सर्विस को दिखाई हरी झंडी

नया बस अड्डा बनने से जाम की समस्या हल होगी

पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि पानीपत शहर में जाम की बहुत बड़ी समस्या है। नया बस अड्डा बनने से ये काफी हद तक हल होगी। उन्होंने कहा कि यह पानीपत के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी। नए बस अड्डा परिसर में राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया, हरपाल ढांडा, जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने पौधारोपण भी किया। डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि जिला को जल्द ही इलैक्ट्रीक बसों की भी सौगात मिलेगी। जिससे लोकल सवारियों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि बस अड्डा परिसर में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण भी किया जाएगा ताकि परिसर को हरा-भरा बनाया जा सके। इस मौके पर एमडी शुगर मिल अजय चौपड़ा, एसडीएम विरेंन्द्र ढुल, सीटीएम राजेश सोनी, जीएम कुलदीप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत आहुजा मौके पर मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook