Aaj Samaj (आज समाज), City Banga Police Nawanshahr ,नवांशहर , जगदीश : जिला नवांशहर के थाना सिटी तथा थाना सिटी बंगा की पुलिस ने अलग-अलग मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से ड्रग मनी के 20000 पर नगद तथा तीन 30720 मेडिकल नशे की गोलियां बरामद करके मामला दर्ज कियाl एसएसपी डाक्टर अखिल चौधरी ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी के पुलिस ने पिछले समय से हीरोइन तथा अन्य नशा स्मगलरों पर धकेल कैसी है जिसके चलते लोगों का रुझान मेडिकल नशे की तरफ बढ़ गया है उन्होंने कहा कि थाना सिटी बगा में 5 दिसंबर को एक मामला दिलीप कुमार के खिलाफ दर्ज किया जो के अंतर जिला मेडिकल नशा सप्लाई करता था उत्तर प्रदेश का रहने वाला है उसकी निशानदेही पर पुलिस ने होशियारपुर के रहने वाले सुखविंदर सिंह तथा तथा एक अन्य पर मामला दर्ज किया है l
मगर इन पर पुलिस ने एनटीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इसे बीस हजार रुपे नगद तथा 30720 मेडिकल नशे की गोलियां बरामद की l पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दिए l इसके अलावा 450 नशीली गोलियों के साथ राहु थाना के गांव खोज के रहने वाले संदीप कुमार उर्फ सोनू को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है वह लुधियाना से मेडिकल नशे की गोलियां लाकर नवांशहर क्षेत्र में तस्करी कर्ता था l