Citroen Basalt Suv Coupe: सिट्रोएन 2 अगस्त को पेश करेगी बेसाल्ट एसयूवी-कूपे

0
195
सिट्रोएन 2 अगस्त को पेश करेगी बेसाल्ट एसयूवी-कूपे
सिट्रोएन 2 अगस्त को पेश करेगी बेसाल्ट एसयूवी-कूपे

नई दिल्ली, Citroen Basalt Suv Coupe: सिट्रोएन इंडिया अपनी नई एसयूवी-कूपे बेसाल्ट को भारत में 2 अगस्त को अनवील करने जा रही है। कंपनी ने इसी साल मार्च में कार का कॉन्सेप्ट मॉडल ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। कंपनी इसे बेसाल्ट विजन कूपे रवश् कह रही है और इसका प्रोडक्शन भारत में ही किया जाएगा। कार 6 एयरबैग के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी। सिट्रोएन बेसाल्ट सी-क्यूब प्रोग्राम के तहत आने वाली तीसरी कार होगी, जिस पर पहले सिट्रोएन सी3 और सी3 एयरक्रॉस आ चुकी है। यह प्रोग्राम खास तौर पर भारत और दक्षिण अमेरिका जैसे बाजारों के लिए बनाया गया है, जिसका उद्देश्य कुशल और किफायती मॉडल मार्केट में उतारना है।

8 लाख रुपए हो सकती है कीमत

सिट्रोएन सी3 नाम से पॉपुलर इस कार को भारतीय बाजार में इस साल सेकेंड हाफ में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद साउथ अमेरिकन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 8 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा की अपकमिंग कूपे एसयूवी कर्व से होगा, लेकिन प्राइस सेगमेंट में कार हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक और होंडा एलिवेट को भी टक्कर देगी।

एक्सटीरियर

नई कूपे एसयूवी को सीएमपी प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है, जिस पर कंपनी की सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस रवश् बेस्ड हैं। कार का लुक सी3 और सी3 एयरक्रॉस से इन्सपायर्ड है। इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश स्प्लिट ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। यहां हैलोजन यूनिट्स की जगह प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेंगे। नीचे की ओर, एयर वेंट के चौकोर डिजाइन एलिमेंट्स को एयरक्रॉस से लिया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां स्लोपिंग रूफलाइन, स्क्वायर व्हील आर्क, साइड बॉडी क्लैडिंग और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इससे कार काफी स्पोर्टी नजर आती है।

इंटीरियर और फीचर

सिट्रोएन ने बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट मॉडल का इंटीरियर रिवील नहीं किया है, उम्मीद है कि कार का इंटीरियर सी3 एयरक्रॉस की तरह हो सकता है। अनुमान है कि बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट कंपनी की अन्य गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा फीचर लोडेड होगी। इसमें क्रूज कंट्रोल, आॅटोमेटिक अउ, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें सी3 एयरक्रॉस रवश् वाले कई फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिनमें 10.2-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (एरउ), रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

इंजन

सिट्रोएन बेसाल्ट विजन में परफॉर्मेंस के लिए सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस कॉम्पेक्ट एसयूवी वाला 1.2-लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 110सीसी की पावर और 205एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर आॅटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।