नई दिल्ली, Citroen Basalt Suv Coupe: डिजाइन स्केच और कई टीजर के बाद सिट्रोएन इंडिया ने आखिरकार भारत में अपनी नई SUV-कूपे बेसाल्ट अनवील कर दी है। कार 6 एयरबैग के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी। सिट्रोएन इसका प्रोडक्शन भारत में ही करेगी। सिट्रोएन बेसाल्ट C-क्यूब प्रोग्राम के तहत आने वाली तीसरी कार है, जिस पर पहले सिट्रोएन C3 और C3 एयरक्रॉस आ चुकी है। यह प्रोग्राम खास तौर पर भारत और दक्षिण अमेरिका जैसे बाजारों के लिए बनाया गया है। इसका उद्देश्य कुशल और किफायती मॉडल मार्केट में उतारना है।
8 लाख रुपए हो सकती है कीमत
सिट्रोएन C3X नाम से पॉपुलर इस कार को भारतीय बाजार में इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी। इसके बाद साउथ अमेरिकन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 8 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा की अपकमिंग कूपे SUV कर्व से होगा, लेकिन प्राइस सेगमेंट में कार हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक और होंडा एलिवेट को भी टक्कर देगी।