Citizenship Bill will be written in golden letters – PM Modi: नागरिकता विधेयक स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा-पीएम मोदी

0
300

नई दिल्ली। आज सुबह भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन बिल की तारीफ करते हुए कहा कि नागरिकता विधेयक स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, इससे धार्मिक उत्पीड़न से भागकर आए लोगों को स्थायी राहत मिलेगी। बैठक खत्म होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन विधेयक को एतिहासिक बिल करार दिया है। पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों से आगामी बजट पर समाज के सभी वर्गों से नीतियों पर प्रतिक्रिया लेने और उसे वित्त मंत्री के साथ साझा करने को कहा।