मच्छर जनित बीमारियों को लेकर नागरिक रहें सतर्क : डीसी

0
172
Citizens should be alert about mosquito borne diseases: DC
Citizens should be alert about mosquito borne diseases: DC
  • घरों व कार्यालयों के आसपास इकट्ठा न रहने दें पानी

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत :  डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि दिन प्रतिदिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है,बदलते मौसम में हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। अक्सर इस मौसम में मच्छर जनित डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां होती हैं इसलिए कहीं भी अपने आसपास जलभराव ना होने दें क्योंकि विभिन्न जगहों पर जलभराव की वजह से मच्छर पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति लोगों का जागरूक होना जरूरी है। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने लोगों से अपील की कि मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए पानी के बर्तन, टंकी, घड़ों आदि को ढक कर रखे और सप्ताह में एक बार फूलदान, फ्रिज की ट्रे, पशु व पक्षियों के बर्तन व ड्रमों को खाली करके सुखाएं और फिर उसमें पानी डाले। शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहने। ठहरे पानी में लारवा नाशक दवा डाले। उन्होंने बताया कि जहां पानी ठहरेगा। वहीं मच्छर पनपेगा और यदि हम पानी ठहरने नहीं देंगे तो मच्छर भी पैदा नहीं होगा। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों से अपील की कि वह बच्चों को पूरी बाजू की शर्ट व पेंट पहनने के लिए प्रेरित करें और अभिभावकों को भी इसके प्रति जागरूक करें।

 

Connect With Us: Twitter Facebook