Citizens of Pakistani origin threw eggs and stones during a demonstration at the Indian High Commission in London: लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग पर प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी मूल के नागरिकों ने फेंके अंडे और पत्थर

0
240

लंदन। भारतीय उच्चायोग पर पाकिस्तानी मूल के प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को अंडे और पत्थर फेंके। उन्होंने भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया और भारत विरोधी नारे लगाए और भारतीय प्रधानमंत्री को आतंकवादी बताया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हम नरेंद्र मोदी को यह संदेश देना चाहते हैं कि आप कश्मीर के लोगों को चुप नहीं करा सकते हैं।
ब्रटिश पाकिस्तानी ने अपने इस विरोध प्रदर्शन को ‘कश्मीर फ्रीडम मार्च’ का नाम दिया। यह मार्च पार्लियामेंट स्क्वेयर से शुरू होकर भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग तक पहुंचा। मार्च का नेतृत्व यूके की लेबर पार्टी के कुछ सांसदों ने किया। प्रदर्शनकारियों के हाथ में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का झंडा और प्लेकार्ड था, जिसपर लिखा था कश्मीर में गोलाबारी बंद करो और चिल्लाते हुए कह रहे थे हम आजादी चाहते हैं। प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से ब्रिटिश पाकिस्तानी और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) मूल के ब्रिटिश नागरिक शामिल थे।