CISF Raising Day 2023: देश की प्रगति उद्योगों, एयरपोर्ट व बंदरगाहों की सुरक्षा पर निर्भर

0
293
CISF Raising Day 2023

आज समाज डिजिटल, हैदराबाद ,(CISF Raising Day 2023): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश की प्रगति उद्योगों, हवाई अड्डों और बंदरगाहों की सुरक्षा पर निर्भर करती है। इन जगहों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी तभी देश हमेशा विकास की राह पर कायम रहेगा। शाह आज सीआईएसएफ की 54वीं स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए और इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं।

आर्थिक प्रगति में सीआईएसएफ का अहम योगदान

केंद्रीय गृह मंत्री ने सीआईएसएफ की परेड का निरीक्षण भी किया और सलामी ली। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- देश की आर्थिक प्रगति में सीआईएसएफ का बहुत अहम योगदान है। बल ने 53 सालों में अपनी स्थापना के सभी उद्देश्यों को पूरा किया है।

पीएम ने रखा है 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य

पीएम मोदी ने देश के सामने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा है। अगर इस लक्ष्य को पूरा करना है तो हमारे एयरपोर्ट, बंदरगाह, रेल लाइन, औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है आने वाले समय की सभी चुनौतियों को सीआईएसएफ पार करेगी।

वाशिंग पाउडर के पोस्टर से शहर में अमित शाह का वेलकम

अमित शाह के दौरे से पहले हैदराबाद में वाशिंग पाउडर पोस्टर लगाए गए थे। इसमें अन्य दलों से बीजेपी में आने वाले नेताओं पर निशाना साधा गया है। पोस्टर में यह बताने की कोशिश की गई है कि शुभेंदु अधिकारी, हिमंत बिस्वा सरमा, नारायण राणे और ज्योदिरादित्य सिंधिया समेत कई नेता दूसरी पार्टियों से बीजेपी में आए और उनके सारे अपराध उन्होंने धो लिए।

पहली बार दिल्ली-एनसीआर से बाहर हुई स्थापना दिवस परेड

सीआईएसएफ की स्थापना दिवस परेड इस दफा पहली बार दिल्ली-एनसीआर से बाहर हुई हैदराबाद के नेशनल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी अकेडमी में हुई। पहले गाजियाबाद के सीआईएसएफ ग्रांउड में यह परेड होती थी। बीते कुछ वर्षों से पैरामिलिट्री फोर्स अपने नेशनल डे दिल्ली से बाहर आयोजित कर रही हैं। 19 मार्च को सीआरपीएफ अपना सालाना स्थापना दिवस छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मनाएगी।

ये भी पढ़ें : Union Minister Anurag Thakur: लालू का एक ही नारा, तुम मुझे फ्लैट तो मैं तुम्हें नौकरी दूंगा