मनोज वर्मा, कैथल :
कोविड-19 जैसी विकट परिस्थिति को लेकर स्वयं को पूरी तरह से प्रशिक्षित एवं तैयार रखना चाहिए। सकारात्मक भावना के साथ हर परिस्थिति को बदला जा सकता है। यह विचार खंड शिक्षा अधिकारी गुहला संजय शर्मा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जूनियर रेडक्रास काउंसलर अध्यापक काफी लंबे समय से जन सुरक्षा में तन मन धन से लगे हुए हैं। इन काउंसलर अध्यापकों की भूमिका महान करोना योद्धा से कम नहीं है। शर्मा ने कहा कि प्राध्यापक राजा झींंजर की जेआरसी टीम ने शिक्षा विभाग की जूनियर रेडक्रास गतिविधियों को राज्य में विशिष्ट पहचान दिलवाई है। जिला जूनियर रेडक्रास काऊंसलर झींंजर द्वारा गुहला खंड के जूनियर रेडक्रास काऊंसलर अध्यापकों को कोविड-19 राहत सामग्री प्रदान की गई। सामग्री बांटते हुए प्राध्यापक झींंजर ने कहा कि अध्यापक राष्ट्र निमार्ता के साथ-साथ सामाजिक परिवर्तन की अहम कड़ी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते अध्यापकों ने जन सेवा और सुरक्षा में उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया है। इस अवसर पर जूनियर रेडक्रास काऊंसलर अंजना, सुनील दत्त, सतीश कुमार, कार्यालय सहायक जेठू राम, नवीन कुमार, प्रमोद कुमार, मोहनलाल, जितेंद्र सिंह, प्राध्यापिका ललिता, रणजीत सिंह, मीनाक्षी देवी, सुखा सिंह, सुनील कुमार, लक्ष्मण राम आदि उपस्थित थे।