अंचल प्रमुख ने चाहरवाला में पीएनबी की शाखा का किया उद्घाटन

0
455
Circle chief inaugurates PNB branch in Chaharwala

सतीश बंसल, चोपटा: 

गांव चाहरवाला में पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय चंडीगढ़ के अंचल प्रमुख संदीप कुमार पाणिग्रही एवं मंडल प्रमुख सतपाल मेहता ने सिरसा मंडल की 60वीं शाखा का विधिवत उद्घाटन किया। उसके बाद अंचल प्रमुख एवं मंडल प्रमुख तथा स्टाफ सदस्यों ने पंजाब नैशनल बैंक के संस्थापक लाला लालपतराय की प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए।

पंजाब नैशनल बैंक की नई शाखा खुली 

इस अवसर पर मंडल प्रमुख ने कहा कि गांव चाहरवाला में किसी भी बैंक की शाखा न होने के कारण लोगों को अपनी बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए पास के गांवों में जाना पड़ता था एवं आमजन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। अंचल प्रमुख ने कहा कि चाहरवाला गांव के ग्राहकों की बैंकिंग से संबंधित जरूरतों को देखते हुए पंजाब नैशनल बैंक की नई शाखा खोलना बैंक द्वारा अच्छी पहल है, क्योंकि गांव चाहरवाला में पंजाब नैशनल बैंककी नई शाखा खुलने के कारण यहां के लोगों को अब बैंकिंग के लिए दूसरे गांव गांव में नहीं जाना पड़ेगा तथा पीएनबी वन एप के माध्यम से भी उपभोक्ता अपनी बैंकिंग संबंधी दैनिक जरूरतों को अपने मोबाइल के द्वारा पूरा कर सकते है।

इस अवसर पर मंडल प्रमुख सतपाल मेहता ने बताया कि सिरसा मंडल के अंतर्गत अब गोल्ड ऋण के लिए ग्यारह शाखाएं अधिकृत की गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से डिजीटल बैंकिंग को अपनाने की अपील की। ग्राहकों को निकटतम क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बैंक पूरी तरह से कटिबद्ध है। इस अवसर पर गांव वासियों ने बैंक अधिकारियों को विश्वास दिलाया की बैंक शाखा को पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस मौके पर एमसीसी प्रमुख अजीत कुमार, शाखा प्रबंधक विजेंद्र एवं अन्य गणमान्य ग्राहक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook